Hindi

अंबानी की पड़ोसन बनी ये खूबसूरत लेडी, खरीदा 500 करोड़ का घर

Hindi

कौन हैं मिशेल पूनावाला

बेहद ही खूबसूरत और स्टाइलिश मिशेल पूनावाला अरबपति व्यापारी योहान पूनावाला की पत्नी हैं। पूनावाला फैमिली के नेट वर्थ की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति ₹2.26 लाख करोड़ है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्यों चर्चा में मिशेल पूनावाला

मिशेल पूनावाला हाल ही में मुंबई के कफ परेड एरिया में 30,000 वर्ग फीट की आलिशान घर खरीदा है। इस घर की भव्यता देखते ही बनती है। इसकी कीमत 500 करोड़ की है।

Image credits: Instagram
Hindi

अंबानी फैमिली की बनी पड़ोसन

दरअसल, कफ परेड में मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी का घर है। मिशेल पूनावाला अब उनकी नई पड़ोसन बन गई हैं। हालांकि अनिल अंबानी अभी कुछ वक्त से पाली हिल में रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

MYP डिजाइन स्टूडियो की मालकिन मिशेल

मिशेल, MYP डिजाइन स्टूडियो की मालिक हैं। इनका यह स्टूडियो अपने यूनिक डिजाइनों के लिए जाना जाता है। उनके हर डिजाइन में लग्जरी टच दिखता है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिशेल के लुक में दिखता है भव्यता

मिशेल ना सिर्फ घर को यूनिक रूप देने में माहिर हैं। बल्कि उनका लुक भी किसी हीरोइन से कम नहीं है। ड्रेस से लेकर मेकअप तक में भव्यता झलकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

घर से लेकर कारों तक का अच्छा खासा कलेक्शन

मिशेल पूनावाला के पास घर से लेकर कार तक के अच्छा कलेक्शन है। एक से बढ़ एक लग्जरी कार उनके पास है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिशेल पहनती हैं स्टाइलिश ड्रेस

मिशेल ज्यादातर वेस्टर्न आउटफिट में नजर आती हैं। ड्रेस के साथ-साथ उनका मेकअप भी काफी शानदार रहता है। यंग गर्ल उनके लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिशेल का बॉसी लुक

अगर आप अपने ऑफिस में बॉस के पद पर पोस्टेड हैं। तो मिशेल के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। स्लीवलेस ब्लेजर के साथ पैंट और टॉप शानदार कॉम्बिनेशन है।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं योहान पूनावाला

मिशेल के पति योहान पूनावाला इंजीनियरिंग ग्रुप के अध्यक्ष हैं और भारत के सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला के चचेरे भाई हैं।

Image credits: Instagram

ननद को करें हैप्पी-हैप्पी, भाभी इस Raksha Bandhan दें 10 कुर्ती Gifts

रक्षाबंधन पर छोटे भाई की कलाई पर बांधे ये 8 क्यूट Toy Rakhi

रक्षाबंधन पर पहनें करीना कपूर से 10 Hot Blouse, ननद हो जाएगी आपकी फैन

प्रेग्नेंसी में 100 टका रखेगा कंफर्टेबल, पहनें देवोलिना से 8 सलवार-सूट