अंबानी की पड़ोसन बनी ये खूबसूरत लेडी, खरीदा 500 करोड़ का घर
Other Lifestyle Aug 16 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
कौन हैं मिशेल पूनावाला
बेहद ही खूबसूरत और स्टाइलिश मिशेल पूनावाला अरबपति व्यापारी योहान पूनावाला की पत्नी हैं। पूनावाला फैमिली के नेट वर्थ की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति ₹2.26 लाख करोड़ है।
Image credits: Instagram
Hindi
क्यों चर्चा में मिशेल पूनावाला
मिशेल पूनावाला हाल ही में मुंबई के कफ परेड एरिया में 30,000 वर्ग फीट की आलिशान घर खरीदा है। इस घर की भव्यता देखते ही बनती है। इसकी कीमत 500 करोड़ की है।
Image credits: Instagram
Hindi
अंबानी फैमिली की बनी पड़ोसन
दरअसल, कफ परेड में मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी का घर है। मिशेल पूनावाला अब उनकी नई पड़ोसन बन गई हैं। हालांकि अनिल अंबानी अभी कुछ वक्त से पाली हिल में रहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
MYP डिजाइन स्टूडियो की मालकिन मिशेल
मिशेल, MYP डिजाइन स्टूडियो की मालिक हैं। इनका यह स्टूडियो अपने यूनिक डिजाइनों के लिए जाना जाता है। उनके हर डिजाइन में लग्जरी टच दिखता है।
Image credits: Instagram
Hindi
मिशेल के लुक में दिखता है भव्यता
मिशेल ना सिर्फ घर को यूनिक रूप देने में माहिर हैं। बल्कि उनका लुक भी किसी हीरोइन से कम नहीं है। ड्रेस से लेकर मेकअप तक में भव्यता झलकती है।
Image credits: Instagram
Hindi
घर से लेकर कारों तक का अच्छा खासा कलेक्शन
मिशेल पूनावाला के पास घर से लेकर कार तक के अच्छा कलेक्शन है। एक से बढ़ एक लग्जरी कार उनके पास है।
Image credits: Instagram
Hindi
मिशेल पहनती हैं स्टाइलिश ड्रेस
मिशेल ज्यादातर वेस्टर्न आउटफिट में नजर आती हैं। ड्रेस के साथ-साथ उनका मेकअप भी काफी शानदार रहता है। यंग गर्ल उनके लुक को कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मिशेल का बॉसी लुक
अगर आप अपने ऑफिस में बॉस के पद पर पोस्टेड हैं। तो मिशेल के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। स्लीवलेस ब्लेजर के साथ पैंट और टॉप शानदार कॉम्बिनेशन है।
Image credits: Instagram
Hindi
कौन हैं योहान पूनावाला
मिशेल के पति योहान पूनावाला इंजीनियरिंग ग्रुप के अध्यक्ष हैं और भारत के सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला के चचेरे भाई हैं।