छोटे बच्चों को टॉयज से खेलना बहुत पसंद होता है। ऐसे में आप रक्षाबंधन पर उन्हें टॉय वाली राखी दे सकती हैं। जिसमें इस तरह के टॉम एंड जेरी और अलग-अलग टॉयज बने हैं।
छोटे बच्चों को सुपर हीरोज का बहुत शौक होता है। ऐसे में आप अपने छोटे भाई के लिए अवेंजर, सुपरमैन, स्पाइडर-मैन जैसे सुपर हीरो की राखी भी इस रक्षाबंधन पर खरीद सकती हैं।
रक्षाबंधन पर अपने छोटे भाई के लिए आप इस तरह की क्यूट पिंक पेप्पा पिग राखी भी ले सकती हैं। यह उसके हाथ पर बहुत ही क्यूट लगेगी और बाद में वह उससे खेल भी पाएगा।
मल्टी कलर में इस तरह की रेनबो रेड डिजाइन राखी भी आपके छोटे भाई की कलाई पर बहुत खूबसूरत लगेगी। इसे पहनकर वह बहुत खुश होगा।
रक्षाबंधन पर आप अपने भाई के लिए इस तरह की कस्टमाइज्ड राखी भी बनवा सकती हैं। जिसमें उसका नाम या फोटोग्राफ या उसकी पसंद का टॉय प्रिंट किया गया हो।
इस तरह की क्यूट डोरेमोन राखी भी आपके भाई की कलाई पर बहुत खूबसूरत लगेगी। जिसमें डोरेमोन के साथ आजू-बाजू मल्टी कलर बीट्स दिए हुए हैं।
टॉयज में मोटू पतलू भी बच्चों को बहुत पसंद होते हैं। ऐसे में इस बार आप अपने भाई की कलाई पर मोटू पतलू वाली राखी बांध सकती हैं।