रक्षाबंधन पर छोटे भाई की कलाई पर बांधे ये 8 क्यूट Toy Rakhi
Other Lifestyle Aug 16 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
लेटेस्ट टॉय राखी डिजाइन
छोटे बच्चों को टॉयज से खेलना बहुत पसंद होता है। ऐसे में आप रक्षाबंधन पर उन्हें टॉय वाली राखी दे सकती हैं। जिसमें इस तरह के टॉम एंड जेरी और अलग-अलग टॉयज बने हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सुपरहीरो राखी
छोटे बच्चों को सुपर हीरोज का बहुत शौक होता है। ऐसे में आप अपने छोटे भाई के लिए अवेंजर, सुपरमैन, स्पाइडर-मैन जैसे सुपर हीरो की राखी भी इस रक्षाबंधन पर खरीद सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पेप्पा पिग राखी
रक्षाबंधन पर अपने छोटे भाई के लिए आप इस तरह की क्यूट पिंक पेप्पा पिग राखी भी ले सकती हैं। यह उसके हाथ पर बहुत ही क्यूट लगेगी और बाद में वह उससे खेल भी पाएगा।
Image credits: Instagram
Hindi
रेनबो डिजाइन राखी
मल्टी कलर में इस तरह की रेनबो रेड डिजाइन राखी भी आपके छोटे भाई की कलाई पर बहुत खूबसूरत लगेगी। इसे पहनकर वह बहुत खुश होगा।
Image credits: Instagram
Hindi
कस्टमाइज्ड टॉय राखी
रक्षाबंधन पर आप अपने भाई के लिए इस तरह की कस्टमाइज्ड राखी भी बनवा सकती हैं। जिसमें उसका नाम या फोटोग्राफ या उसकी पसंद का टॉय प्रिंट किया गया हो।
Image credits: Instagram
Hindi
डोरेमोन राखी डिजाइन
इस तरह की क्यूट डोरेमोन राखी भी आपके भाई की कलाई पर बहुत खूबसूरत लगेगी। जिसमें डोरेमोन के साथ आजू-बाजू मल्टी कलर बीट्स दिए हुए हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मोटू पतलू राखी डिजाइन
टॉयज में मोटू पतलू भी बच्चों को बहुत पसंद होते हैं। ऐसे में इस बार आप अपने भाई की कलाई पर मोटू पतलू वाली राखी बांध सकती हैं।