कॉटन के सूट हर महिला की अलमारी में होने चाहिए। मनीषा का ये गोटा वर्क कॉटन सूट काफी नया लुक दे रहा है। आपको जरूर इस तरह का सादा पैटर्न आजमाना चाहिए।
लूज पैटर्न में सूट पहनने की शौकीन हैं तो आप इस तरह का थ्रेड वर्क कफ्तान सूट सेट ट्राई कर सकती हैं। ऐसे सूट हमेशा ही हर उम्र पर सोबर लगते हैं और ये कमाल का ग्रेस देते हैं।
सिल्वर जरी वर्क से बना ये रॉयल बनारसी शरारा सेट स्टाइल करके आप अपने लुक में जान डालने का काम कर सकती हैं। इसे आप पुरानी साड़ी से बनवाकर दुपट्टा मार्केट से मैच करवा सकती हैं।
आजकल आलिया और नायरा कट में इस तरह के रेडीमेड अनारकली प्लाजो सेट डिजाइन के सलवार-सूट आपको लगभग 2000 रुपये की रेंज तक में आसानी से मिल जाएंगे।
देखने में बनारसी स्ट्रैट कट कुर्ती-पैंट काफी सोबर लुक देने में मदद करता है। ऐसे सूट आपको सबसे ज्यादा पार्टी वियर स्टाइल में देखने को मिल जाएंगे। विटेंज लुक के लिए भी ये बेस्ट है।
हैवी चिकनकारी सूट हमेशा ही रॉयल लुक देते हैं। इसमें आपको चुनरी लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही नेकलाइन को फैंसी बनाने के लिए लेस की मदद लें।
रंग-बिरंगे सूट पहनना पसंद है तो आप ये कलरफुल नायरा कट सूट चुन सकती हैं। इसमें आपको मल्टी-कलर के सलवार-सूट भी मिल जाएंगे, जो कि बेस्ट लुक देने में मदद करेंगे।
ऑफ वाइट और बेंज कलर में आप अपने हिसाब से कस्टमाइज करवाकर ऐसे बेंज कलर प्लाजो सूट सिलवा सकती हैं। इस तरह के सूट आप मम्मी की पुरानी साड़ी की मदद से भी बनवा सकती हैं।