Hindi

50s में भी लगेंगी सुपर क्यूट, जब पहनेंगी Manisha Koirala से 8 सूट

Hindi

गोटा वर्क कॉटन सूट

कॉटन के सूट हर महिला की अलमारी में होने चाहिए। मनीषा का ये गोटा वर्क कॉटन सूट काफी नया लुक दे रहा है। आपको जरूर इस तरह का सादा पैटर्न आजमाना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

थ्रेड वर्क कफ्तान सूट

लूज पैटर्न में सूट पहनने की शौकीन हैं तो आप इस तरह का थ्रेड वर्क कफ्तान सूट सेट ट्राई कर सकती हैं। ऐसे सूट हमेशा ही हर उम्र पर सोबर लगते हैं और ये कमाल का ग्रेस देते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

रॉयल बनारसी शरारा सेट

सिल्वर जरी वर्क से बना ये रॉयल बनारसी शरारा सेट स्टाइल करके आप अपने लुक में जान डालने का काम कर सकती हैं। इसे आप पुरानी साड़ी से बनवाकर दुपट्टा मार्केट से मैच करवा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

अनारकली प्लाजो सेट

आजकल आलिया और नायरा कट में इस तरह के रेडीमेड अनारकली प्लाजो सेट डिजाइन के सलवार-सूट आपको लगभग 2000 रुपये की रेंज तक में आसानी से मिल जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

बनारसी स्ट्रैट कट कुर्ती-पैंट

देखने में बनारसी स्ट्रैट कट कुर्ती-पैंट काफी सोबर लुक देने में मदद करता है। ऐसे सूट आपको सबसे ज्यादा पार्टी वियर स्टाइल में देखने को मिल जाएंगे। विटेंज लुक के लिए भी ये बेस्ट है।

Image credits: social media
Hindi

हैवी चिकनकारी आइवरी सूट

हैवी चिकनकारी सूट हमेशा ही रॉयल लुक देते हैं। इसमें आपको चुनरी लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही नेकलाइन को फैंसी बनाने के लिए लेस की मदद लें।

Image credits: social media
Hindi

कलरफुल नायरा कट सूट

रंग-बिरंगे सूट पहनना पसंद है तो आप ये कलरफुल नायरा कट सूट चुन सकती हैं। इसमें आपको मल्टी-कलर के सलवार-सूट भी मिल जाएंगे, जो कि बेस्ट लुक देने में मदद करेंगे। 

Image credits: Instagram
Hindi

बेंज कलर प्लाजो सूट

ऑफ वाइट और बेंज कलर में आप अपने हिसाब से कस्टमाइज करवाकर ऐसे बेंज कलर प्लाजो सूट सिलवा सकती हैं। इस तरह के सूट आप मम्मी की पुरानी साड़ी की मदद से भी बनवा सकती हैं। 

Image Credits: social media