Hindi

53+ में भी दिखेगा रुआब, जब पहनेंगी Manisha Koirala सी 10 साड़ी

Hindi

54 की हुईं मनीषा

मनीषा कोइराला 16 अगस्त को अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं। कैंसर सर्वाइवल एक्ट्रेस इस उम्र में भी काफी जवां लगती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी में मनीषा का स्टाइलिश लुक

मनीषा कोइराला साड़ी में काफी स्टाइलिश लगती हैं। सिल्क से लेकर सीक्वेंस साड़ी तक उनके पास अच्छा खासा साड़ी कलेक्शन है। जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक बनारसी सिल्क साड़ी में मनीषा

बनारसी सिल्क साड़ियों का मनीषा की वार्डरोब में खास स्थान है। उन्होंने ब्लैक बनारसी साड़ी  को खूबसूरती से कैरी किया है, जिसमें जटिल जरी का काम और क्लासिक पैटर्न होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

हल्के और ब्रीज़ी सीक्वेंस साड़ी में ‘दिल से फेम’ सोबर और एलीगेंट लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप पार्टी के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

थ्रेड वर्क कॉटन सिल्क साड़ी

मनीषा कोइराला ने पिंक कलर के कॉटन सिल्क साड़ी को बेहद ग्रेस के साथ कैरी किया है। इस तरह की साड़ी स्टालिश लुक के साथ-साथ कंफर्टेबल भी रखती है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी

मनीषा के कलेक्शन में हल्के फ्लोरल प्रिंट्स वाली साड़ियां भी शामिल हैं, जो गर्मियों के लिए परफेक्ट होती हैं। ये साड़ियां ताजगी और सरलता का प्रतीक हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल सिल्क साड़ी

पर्पल कलर के सिल्क साड़ी में मनीषा जवां लुक दे रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन जरी का काम किया गया है। बीच-बीच में भी गोल्डन वर्क किया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

येलो सिल्क साड़ी

चौड़ी बॉर्डर वाले येलो साड़ी में मनीषा भारतीय नारी लग रही हैं। सॉफ्ट और फ्लुइड फेब्रिक की यह साड़ी किसी भी खास मौके के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड गोल्डन सिल्क साड़ी

मनीषा कोइराला को अक्सर सिल्क की साड़ी में देखा जाता है। यह साड़ी अपनी शानदार बॉर्डर और रिच सिल्क टेक्सचर के लिए मशहूर है, जिसे मनीषा ने मिनिमल जूलरी के साथ स्टाइल किया है।

Image credits: Instagram

लगेंगी कान्हा की राधिका, जन्माष्टमी पर पहनें टीवी की राधा जैसी 8 साड़ी

BF का दिल हो जाएगा गार्डन-गार्डन, डेट पर पहनें ये Garden Print Dress

इतन छोटे -बोल्ड ड्रेस पहनती हैं TV की संस्कारी बहू, क्या करेंगी COPY?

बुआ-मौसी उतारेंगी नजर, जब उनके घर पहनकर जाएंगी Sana Makbul से 8 सूट