लगेंगी कान्हा की राधिका, जन्माष्टमी पर पहनें टीवी की राधा जैसी 8 साड़ी
Other Lifestyle Aug 15 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
फ्लावर कढ़ाई रेड नेट की साड़ी
फ्लावर कढ़ाई वाली रेड साड़ी में पूजा बनर्जी क्लासिक लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी फेस्टिवल में पहन सकती हैं। 3 हजार के नीचे ये साड़ी आपको ऑनलाइन मिल जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
वी नेक ब्लाउज के साथ रेड सिल्क साड़ी
गोल्डन बॉर्डर से सजे रेड साड़ी के साथ 'कहानी हमारे महाभारत की' सीरियल में राधा का रोल निभाने वाली पूजा ने वी नेक पिंक ब्लाउज पहना है। रेड साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज जम रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन साड़ी
रेड लेस वर्क से सजे गोल्डन साड़ी में पूजा बनर्जी ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने मैरुन पफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है। गोल्ड ज्वेलरी के साथ साड़ी खूबसूरत लगेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू नेट की साड़ी
नेट की साड़ी पर स्ट्रैप्स डिजाइन काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। यंग गर्ल पर इस तरह की साड़ी काफी सही लगता है। इस साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप और डायमंड ज्वेलरी सही लगता है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक साड़ी विद पिंक डिजाइन
ब्लैक शिफॉन की साड़ी पर पिंक प्रिंट काफी सही लग रहा है। साड़ी की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बॉर्डर पर मोती और सीक्वेंस लगाया गया है। इस तरह की साड़ी आप हर ओकेजन पर पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड गोल्डन साड़ी
गॉर्जियस लुक के लिए आप पूजा बनर्जी के इस साड़ी डिजाइन कॉपी कर सकती हैं। गोल्डन बॉर्डर और बूटी से साड़ी बहुत ही सुंदर लग रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड सिल्क साड़ी
रेड सिल्क साड़ी भी पर्व त्योहार के लिए सही रहता है। इस तरह की साड़ी हर महिला के वॉर्डरोब में रखना चाहिए। इस तरह की सिल्क साड़ी 10 हजार के नीचे आ जाएगी।