लगेंगी कान्हा की राधिका, जन्माष्टमी पर पहनें टीवी की राधा जैसी 8 साड़ी
Hindi

लगेंगी कान्हा की राधिका, जन्माष्टमी पर पहनें टीवी की राधा जैसी 8 साड़ी

फ्लावर कढ़ाई रेड नेट की साड़ी
Hindi

फ्लावर कढ़ाई रेड नेट की साड़ी

फ्लावर कढ़ाई वाली रेड साड़ी में पूजा बनर्जी क्लासिक लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी फेस्टिवल में पहन सकती हैं। 3 हजार के नीचे ये साड़ी आपको ऑनलाइन मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
वी नेक ब्लाउज के साथ रेड सिल्क साड़ी
Hindi

वी नेक ब्लाउज के साथ रेड सिल्क साड़ी

गोल्डन बॉर्डर से सजे रेड साड़ी के साथ 'कहानी हमारे महाभारत की' सीरियल में राधा का रोल निभाने वाली पूजा ने वी नेक पिंक ब्लाउज पहना है। रेड साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज जम रहा है।

Image credits: Instagram
गोल्डन साड़ी
Hindi

गोल्डन साड़ी

रेड लेस वर्क से सजे गोल्डन साड़ी में पूजा बनर्जी ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने मैरुन पफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है। गोल्ड ज्वेलरी के साथ साड़ी खूबसूरत लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू नेट की साड़ी

नेट की साड़ी पर स्ट्रैप्स डिजाइन काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। यंग गर्ल पर इस तरह की साड़ी काफी सही लगता है। इस साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप और डायमंड ज्वेलरी सही लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी विद पिंक डिजाइन

ब्लैक शिफॉन की साड़ी पर पिंक प्रिंट काफी सही लग रहा है। साड़ी की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बॉर्डर पर मोती और सीक्वेंस लगाया गया है। इस तरह की साड़ी आप हर ओकेजन पर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड गोल्डन साड़ी

गॉर्जियस लुक के लिए आप पूजा बनर्जी के इस साड़ी डिजाइन कॉपी कर सकती हैं। गोल्डन बॉर्डर और बूटी से साड़ी बहुत ही सुंदर लग रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड सिल्क साड़ी

रेड सिल्क साड़ी भी पर्व त्योहार के लिए सही रहता है। इस तरह की साड़ी हर महिला के वॉर्डरोब में रखना चाहिए। इस तरह की सिल्क साड़ी 10 हजार के नीचे आ जाएगी। 

Image credits: Instagram

BF का दिल हो जाएगा गार्डन-गार्डन, डेट पर पहनें ये Garden Print Dress

इतन छोटे -बोल्ड ड्रेस पहनती हैं TV की संस्कारी बहू, क्या करेंगी COPY?

बुआ-मौसी उतारेंगी नजर, जब उनके घर पहनकर जाएंगी Sana Makbul से 8 सूट

राखी पर नारी लगेगी प्यारी, बस पहनें ये फ्लोर लेंथ अनारकली