Hindi

इतन छोटे -बोल्ड ड्रेस पहनती हैं TV की संस्कारी बहू, क्या करेंगी COPY?

Hindi

टीवी के संस्कारी बहू का बोल्ड अवतार

अंकिता लोखंडे पवित्र रिश्ता सीरियल से घर-घर फेमस हुई थीं। टीवी पर संस्कारी बहू के किरदार में वो लाखों दिलों को मोह ली थीं। लेकिन यहां पर हम उनके बोल्ड लुक दिखाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट स्कर्ट विद ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप

रियल लाइफ में अंकिता काफी बोल्ड लुक अपनाती हैं। मल्टीकलर शॉर्ट स्कर्ट के साथ उन्होंने ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप पहना है। इस तरह के लुक यंग गर्ल पर खूब जचेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर साइट स्लिट गाउन

अंकिता लोखंडे ऑफ शोल्डर क्रीम कलर के गाउन में बोल्ड लुक दे रही हैं। साइट स्लिट कट में वो अपना टोंड लेग फ्लॉन्ट कर रही हैं। कॉकटेल पार्टी के लिए आप उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर फ्यूजन ड्रेस

रेड कलर के फ्यूजन ड्रेस में अंकिता सिजलिंग लुक दे रही हैं। रेड कलर के टॉप के साथ एक्ट्रेस ने रफल पजामा पहना है। उनका यह ड्रेस काफी यूनिक लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिंज ट्रांसपेरेंट ड्रेस

ब्लू और येलो कलर के फ्रिंज ट्रांसपेरेंट ड्रेस में अंकिता कयामत लुक दे रही हैं। इस तरह के ड्रेस को आप किसी थीम पार्टी के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक स्लिट ड्रेस

ब्लैक कलर बॉडी हैंगिग ड्रेस में बिग बॉस फेम गॉर्जियस लग रही हैं। फ्रंट और साइड में कट बनाया गया है। यंग गर्ल उनके इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिंज ड्रेस

सी-ग्रीन फ्रिंज ड्रेस आप किसी पार्टी के लिए कॉपी कर सकती हैं। लेयर वाले फ्रिंज ड्रेस हमेशा खूबसूरत लगता है। लाइट वेटेड इस ड्रेस को आपको डिजाइनर से खरीदना चाहिए। 

Image credits: Instagram
Hindi

साटन फ्रंट कट गाउन

ब्लू कलर के साटन ड्रेस में अंकिता की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। क्रॉस पैटर्न में बने इस ड्रेस का बैक पूरी तरह न्यूड रखा गया है। हॉट लुक के लिए आप इस तरह के ड्रेस बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram

बुआ-मौसी उतारेंगी नजर, जब उनके घर पहनकर जाएंगी Sana Makbul से 8 सूट

राखी पर नारी लगेगी प्यारी, बस पहनें ये फ्लोर लेंथ अनारकली

शिल्पा शेट्टी के 8 यूनिक साड़ी डिजाइन: फैशन का नेक्स्ट लेवल

भाभी जी हो जाएंगी खुश, देवर जी देंगे तोहफे में Sanaya Irani सी 8 साड़ी