Hindi

बुआ-मौसी उतारेंगी नजर, जब उनके घर पहनकर जाएंगी Sana Makbul से 8 सूट

Hindi

ऑफ व्हाइट अनारकली सूट

पिंक दुपट्टे के साथ फुल स्लीव्स अनारकली सूट में सना हुस्न परी लग रही हैं। सूट पर खूबसूरत वर्क किया गया है। बनारसी दुपट्टा इस सूट की खूबसूरती को और भी ज्यादा निखार रहा है।

Image credits: Sana Makbul/instagram
Hindi

ग्रीन कुर्ती -पजामा

शॉर्ट राउंड प्लेटेड कुर्ता के साथ सना ने पजामा पहना है। यूनिक लुक के लिए आप इस तरह से ड्रेस को सिलवा सकती हैं। इस तरह के सूट पर दुपट्टे की जरूरत नहीं होती है। 

Image credits: Sana Makbul/instagram
Hindi

डार्क पर्पल सिल्क सूट

डार्क पर्पल सिल्क सूट में सना मकबूल क्लासिक लुक दे रही हैं। पफ स्टाइल में स्लीव्स को रखा गया है। किसी भी इवेंट में आप इसतरह के सूट को स्टाइल करके जा सकती हैं।

Image credits: Sana Makbul/instagram
Hindi

ब्लू सलवार सूट

ब्लू कलर के सूट के साथ एक्ट्रेस ने प्रिटेंड सलवार और दुपट्टा लिया है। इस तरह के सूट अपने वार्डरोब में जरूर रखें। यह कूल लुक के साथ-साथ काफी कंफर्टेबल भी रहता है।

Image credits: Sana Makbul/instagram
Hindi

ब्लैक अनारकली सूट

ब्लैक कलर के प्रिटेंड अनारकली सूट में सना की खिल रही हैं। हर तरह के इवेंट या पार्टी में आप इस तरह के एथनिक वियर को चुन सकती हैं। बस रेड लिपस्टिक जरूर ब्लैक ड्रेस के साथ जोड़ें।

Image credits: Sana Makbul/instagram
Hindi

पिंकशॉर्ट कुर्ती विद शरारा पैंट

फ्यूजन एथनिक ड्रेस आजकल ट्रेंड में हैं। यंग लड़कियां कुछ इस तरह से ड्रेस पहनना चाहती है जिसमें कंफर्टेबल के साथ-साथ स्टाइलिश भी रहें। सना के इस लुक को आप हूबहू कॉपी कर सकते हैं।

Image credits: Sana Makbul/instagram

राखी पर नारी लगेगी प्यारी, बस पहनें ये फ्लोर लेंथ अनारकली

शिल्पा शेट्टी के 8 यूनिक साड़ी डिजाइन: फैशन का नेक्स्ट लेवल

भाभी जी हो जाएंगी खुश, देवर जी देंगे तोहफे में Sanaya Irani सी 8 साड़ी

500 की साड़ी को डिजाइनर बनाएंगे ये 10 लेटेस्ट और ट्रेंडी ब्लैक ब्लाउज