रक्षाबंधन के मौके पर आप करीना कपूर की तरह व्हाइट कलर का लॉन्ग अनारकली सूट पहन सकती हैं। जिसमें दामन पर गोल्डन लेस लगी हुई है और स्टैंड कॉलर डिजाइन देकर नेकलाइन वर्क है।
रक्षाबंधन पर आप खूबसूरत लुक पाने के लिए मेहरून रंग का लॉन्ग अनारकली सूट पहन सकती हैं। जिसमें नीचे गोल्डन और रेड कलर की बॉर्डर दी हुई है और उसके साथ हैवी ऑर्गेंजा चुन्नी पेयर करें।
राखी का इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहनने के लिए आप स्ट्रेट कट पैंट के साथ इस तरह की स्टैंड कॉलर अनारकली पहनें, जिसमें एक फ्रंट स्लिट दिया हुआ है।
हिना खान की तरह रक्षाबंधन के मौके पर आप टरक्वाइज ब्लू कलर का अनारकली भी ट्राई कर सकती हैं। जिसमें खूबसूरत नेकलाइन वर्क किया हुआ है और उसके साथ उन्होंने प्लाजो पैंट पेयर किया है।
ब्लैक बेस में गोल्डन बूटी वर्क किया हुआ इस तरीके का फुल स्लीव्स लॉन्ग अनारकली रक्षाबंधन पर आपको सबसे डिफरेंट लुक देगा। इसके साथ ब्लैक कलर की बॉर्डर वाली चुन्नी स्टाइल करें।
सोनम कपूर की तरह रॉयल लुक अपनाने के लिए आप व्हाइट चिकनकारी वर्क किया हुआ इस तरीके का डबल लेयर अनारकली सूट पहनकर हैवी लुक अपना सकती हैं।
मृणाल ठाकुर की तरह रक्षाबंधन के मौके पर पेस्टल कलर भी आपको स्टाइलिश लुक दे सकता है। जैसे उन्होंने सेल्फ वर्क किया हुआ स्ट्रैप वाला अनारकली कुर्ता पहना हैं।