प्रेग्नेंसी में 100 टका रखेगा कंफर्टेबल, पहनें देवोलिना से 8 सलवार-सूट
Other Lifestyle Aug 16 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
मां बनने वाली हैं 'गोपी बहू'
साथ निभाना साथिया के गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी मां बनने वाली हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से इस गुड न्यूज को साझा किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रेग्नेंसी में पहने देवोलीना से सूट
प्रेग्नेंसी के दौरान महिला को कंफर्टेबल सूट पहनना चाहिए। देवोलीना के पास खूबसूरत सूट कलेक्शन है जो स्टाइल के साथ-साथ कंफर्टेबल भी रखता है। आइए देखते हैं उनके कुछ सूट लुक्स।
Image credits: Instagram
Hindi
चुनरी प्रिंट सी ग्रीन सूट
चुनरी प्रिंट कॉटन सी ग्रीन सूट में देबोलीना बेहद प्यारी लग रही हैं। वन थर्ड स्लीव्स वाले इस सूट को आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्रीन कॉटन सूट
क्लासिक और सोबर लुक के लिए ग्रीन कलर के कॉटन सूट आप कॉपी कर सकती हैं। ऑफिस गोइंग या कॉलेज गोइंग गर्ल के लिए देवोलीना का यह सूट डिजाइन परफेक्ट है। जिसे टेलर से सिलवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लैवेंडर लॉन्ग सूट
देवोलीना लैवंडर कलर के चिकनकारी सूट में समर वाइब्स दे रही हैं। इस सूट के साथ उन्होंने मैचिंग प्लेन दुपट्टा लिया है और झुमका इस लुक को कंप्लीट करती दिख रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्रीन मिरर वर्क सूट
ग्रीन कलर के मिरर वर्क सूट काफी एलिगेंट लुक क्रिएट करता है। फेस्टिव सीजन में आप इसतरह का सूट पहन सकती हैं। इस तरह का सूट आपको 3 हजार के नीचे में मिल जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो सिल्क शरारा सूट
येलो कलर के प्लेन शॉर्ट कुर्ती के साथ देवोलीना ने शरारा कैरी किया है। येलो सिल्क शरारा सूट को आप किसी भी ओकेजन पर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का सूट आपके चेहरे पर अलग चमक लाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लेन अनारकली सूट
ग्रीन कलर के प्लेन अनारकली सूट को सिल्वर लेस का टच दिया गया है। फुल स्लीव्स सूट को आप हल्की ठंड में पहन सकती हैं। इसके ऊपर से टीवी अदाकारा ने फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा कैरी किया है।