Hindi

कजरी तीज पर मैया लेंगी बलइयां, बस अपनाएं ये 8 राजस्थानी लुक

Hindi

सिंपल राजस्थानी लुक

रानी मुखर्जी की तरह आप सिंपल सा राजस्थानी लुक अपनाने के लिए ग्रीन कलर के प्रिंटेड लहंगे पर रेड कलर का ब्लाउज और प्रिंटेड रेड कलर की चुन्नी पेयर करें। साथ में माथे पर बोर लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लाइट पिंक पोशाक डिजाइन

कजरी तीज के मौके पर क्लासिक लुक के लिए आप इस तरह की लाइट पिंक कलर की राजस्थानी पोशाक भी पहन सकती हैं। इसके साथ राजस्थानी ज्वेलरी पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो राजस्थानी पोशाक डिजाइन

पीला रंग भी कजरी तीज पर आपको खूबसूरत और खिला-खिला लुक दे सकता है। जैसे गोल्डन गोटा पट्टी वर्क किया हुआ येलो कलर का पोशाक ड्रेस इसमें पहना गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी राजस्थानी लुक

आप हैवी राजस्थानी लुक अपनाने के लिए इस तरीके का बॉर्डर वाला लहंगा कैरी करें। इसके साथ हैवी पिंक ब्लाउज और बॉर्डर वाली हैवी चुन्नी पहनकर ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

दीपिका का लुक करें कॉपी

कजरी तीज के मौके पर रॉयल राजस्थानी लुक के लिए आप दीपिका पादुकोण की तरह ऑरेंज कलर की हैवी पोशाक पहनें। जिसके साथ उन्होंने बड़ी सी नथ और माथे पर बोर लगाई है।

Image credits: facebook
Hindi

साड़ी लुक करें ट्राई

कजरी तीज के मौके पर अगर आप लहंगा नहीं पहनना चाहती, तो इस तरह के येलो और रेड कलर की हैवी बॉर्डर वाली साड़ी पहनें। इस पर डबल लेयर नेक पीस और शीश पट्टी लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेड राजस्थानी पोशाक

नई नवेली दुल्हन अपनी पहली कजरी तीज पर इस तरह की लाल रंग की पोशाक पहन सकती हैं। जिसमें चुन्नी पर किरन लेस लगी हुई है और इसके साथ हैवी राजस्थानी ज्वेलरी पहनें। 

Image credits: Pinterest

50s में भी लगेंगी सुपर क्यूट, जब पहनेंगी Manisha Koirala से 8 सूट

53+ में भी दिखेगा रुआब, जब पहनेंगी Manisha Koirala सी 10 साड़ी

लगेंगी कान्हा की राधिका, जन्माष्टमी पर पहनें टीवी की राधा जैसी 8 साड़ी

BF का दिल हो जाएगा गार्डन-गार्डन, डेट पर पहनें ये Garden Print Dress