ननद को करें हैप्पी-हैप्पी, भाभी इस Raksha Bandhan दें 10 कुर्ती Gifts
Hindi

ननद को करें हैप्पी-हैप्पी, भाभी इस Raksha Bandhan दें 10 कुर्ती Gifts

थ्रेड वर्क लॉन्ग लेंथ कुर्ती
Hindi

थ्रेड वर्क लॉन्ग लेंथ कुर्ती

फेस्टिव सीजन में इस तरह की कुर्तियां काफी जचती हैं। आप मार्केट से 1000 रुपए के अंदर इस तरह की थ्रेड वर्क लॉन्ग लेंथ कुर्ती खरीद कर गिफ्ट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
नायरा कट कुर्ती
Hindi

नायरा कट कुर्ती

फैंसी लुक के लिए इस तरीके से सिंपल कुर्ती के ऊपर नायरा कट वाला पैटर्न चुन सकती हैं। ऐसे वर्क वाले अपर एरिया आप डोरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये बहुत सिंपल और सोबर लगते हैं। 

Image credits: Instagram
स्टैंड कॉलर प्रिंटेड कुर्ती
Hindi

स्टैंड कॉलर प्रिंटेड कुर्ती

आप हैवी पैटर्न की कुर्ती नहीं चुनना चाहती हैं तो इस तरह की शॉर्ट लेंथ में स्टैंड कॉलर प्रिंटेड कुर्ती भी ले सकती हैं। इस तरह की कुर्ती जींस या पैंट पर स्टाइलिश लुक देती हैं।

Image credits: social media
Hindi

कॉलर पैटर्न फ्लोरलेंथ कुर्ती

कॉलर पैटर्न एवरग्रीन फैशन में रहता है। इस तरह की कुर्ती आपको मार्केट में लगभग 200 रुपये से लेकर 1000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। 

Image credits: Instagram@nitanshigoelofficial
Hindi

लखनवी पैटर्न चिकनकारी कुर्ती

चिकनकारी कुर्ती का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। इसे आप बैगी जीन्स से लेकर प्लेन लेगिंग तक के साथ पहन सकती हैं। ये हमेशा काफी ग्रेसफुल लगती हैं।

Image credits: social media
Hindi

शॉर्ट लेंथ आलिया कट कुर्ती

आप इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए इस तरह से शॉर्ट लेंथ आलिया कट कुर्ती चुन सकती हैं। इस तरह में आपको सिंगल कुर्ती के साथ-साथ आपको कुर्ता सेट में भी काफी ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

ए-लाइन शॉर्ट कुर्ती

इस तरह की कुर्ती आप हर उम्र की महिला के लिए चुन सकती है। यह कुर्ती सिंपल है और इसपर हैवी वर्क किया हुआ है। वहीं इस तरह की कुर्ती को आप कई फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड कॉटन कुर्ती वियर

सिंपल लुक के लिए इस तरह की कॉटन कुर्ती वियर कर सकती हैं। यह कुर्ती कॉटन फैब्रिक में है साथ ही इसे आप शॉर्ट से लेकर लॉन्ग स्लीव्स तक में खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन वर्क फ्रिल स्लीव कुर्ती

पार्टी वियर लुक के लिए ऐसी स्टोन वर्क फ्रिल स्लीव कुर्ती बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। इनको आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram

रक्षाबंधन पर छोटे भाई की कलाई पर बांधे ये 8 क्यूट Toy Rakhi

रक्षाबंधन पर पहनें करीना कपूर से 10 Hot Blouse, ननद हो जाएगी आपकी फैन

प्रेग्नेंसी में 100 टका रखेगा कंफर्टेबल, पहनें देवोलिना से 8 सलवार-सूट

कजरी तीज पर मैया लेंगी बलइयां, बस अपनाएं ये 8 राजस्थानी लुक