Hindi

नथ को नाक के बाईं तरफ ही क्यों पहनते हैं? जानें इसकी असली वजह

Hindi

नथ के बिना हर लुक अधूरा

भारतीय संस्कृति में नथ के बिना हर लुक अधूरा है। क्योंकि नथ हर सुहागिन स्त्री के सोलह श्रृंगार में से एक है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इसे नाक के बाई तरफ ही पहना जाता है। 

Image credits: swara bhaskar/instagram
Hindi

बाईं ओर नथ के लाभ

आपने ज्यादातर महिलाओं को नाक के बाईं ओर ही नथ पहनते हुए देखा होगा। विज्ञान की दृष्टि से नाक के बाईं ओर नथ पहनना लाभदायक है।

Image credits: social media
Hindi

मासिक धर्म से जुड़ा

मान्यता यह है कि नाक का बायां हिस्सा महिलाओं के मासिक धर्म से जुड़ा होता है। बताते हैं कि इस हिस्से में छेद करके नोज रिंग पहनने से मासिक धर्म को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।

Image credits: social media
Hindi

रोगों से निपटने में मदद

महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाली समस्याओं से राहत मिलती है। इससे कई रोगों से निपटने में लाभ मिलता है। 

Image credits: social media
Hindi

सोने या चांदी की नथ

हमेशा सोने या चांदी की नथ पहनने की सलाह दी जाती है। जहां सोना धातु शरीर को एनर्जी देता है, तो वहीं चांदी शरीर को शीतलता प्रदान करती है। 

Image credits: shivangi joshi/instagram
Hindi

चादी के फायदे

चांदी को मन का कारक भी माना जाता है, इसलिए चांदी की नोज रिंग पहनने से मानसिक शांति भी मिलती है।

Image Credits: social media