ग्रीन साड़ी सिंपल लुक वाली है और आप उसे एक नया लुक देना चाहती हैं, तो आप इसमें ऐसे गोटा वर्क करा सकती हैं। साथ में बनारसी ब्लाउज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
हैवी वर्क ब्लाउज के साथ आप इस तरह की जरी वर्क टिश्यू साड़ी पहनकर एक नया लुक पा सकती हैं। इससे आपकी साड़ी को ग्रेसफुल लुक मिलेगा। साथ ही ये हैवी लुक देने में मदद करेगी।
आप रॉ सिल्क, नायलॉन और शिफॉन किसी भी तरह के फैब्रिक को चुनकर इस तरह की ट्रांसपैरेंट बॉर्डर लाइन साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ कट स्लीव ब्लाउज पेयर करें।
प्रिंट्स, फ्लोरल वर्क, जियोग्राफिकल पैटर्न से बोर हो चुकी हैं तो आप इस तरह की स्टोन बॉर्डर वर्क साड़ी चुन सकती हैं। ये आपको फेस्टिव से लेकर शादी-पार्टी में बहुत ग्लैम लुक देगी।
ग्रीन जॉर्जेट साड़ी के साथ वेलवेट या फ्लोरल ब्लाउज को पेयरअप करके आप शानदार और ऐलीगेंट लुक पा सकती हैं। इसमें पोल्का या मिरर वर्क जैसे कई पैटर्न मिल जाएंगे।
एथनिक डिजाइन वाली साड़ी चुनना चाहती हैं तो आप इस तरह की गोल्डन बॉर्डर सिल्क साड़ी फेस्टिव या पूजा पाठ में वियर कर सकती हैं। साथ में कंट्रास्ट ब्लाउज कमाल लुक देंगे।
यदि आपकी ग्रीन साड़ी सिल्क फैब्रिक की है तो ब्रोकेड ब्लाउज के साथ इसे पेयर करना बेस्ट ऑप्शन रहेगा। ब्रोकेड फैब्रिक में आपको बहुत सारे रंग, पैटर्न और डिजाइन मिल जाएंगे।
अपनी साड़ी को कॉम्प्लिमेंट कराना है तो आप इस तरह का हैवी वर्क ब्लाउज का कॉम्बिनेशन चुन सकती हैं। इससे आपको पारंपरिक रूप से फेस्टिव पर पहना जा सकता है।