Hindi

घर में उगाए लाखों की कीमत वाला कश्मीरी केसर, बस इन बातों का रखें ध्यान

Hindi

केसर के बिना स्वाद और ब्यूटी अधूरा

केसर के बिना डिश का स्वाद अधूरा माना जाता है। यहां तक कि कई ब्यूटी प्रोडक्ट में इसका इस्तेमाल किया जाता है। दादी नानी के ब्यूटी नुस्खों में भी केसर का उपयोग होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

भारत का केसर पूरी दुनिया में फेमस

कश्मीर में पैदा होने वाला केसर पूरी दुनिया में फेमस है। लाखों में इसकी बिक्री होता है। तो चलिए बताते हैं केसर को घर पर कैसे उगा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

एरोपोनिक तकनीक का इस्तेमाल

घर में केसर उगाने के लिए एक खाली जगह पर ढांचा बनाया जाता है। जिसे एरोपोनिक तकनीक कहा जाता है। वहीं उस जगर का तापमान ठंडा रखा जाता है।

Image credits: Social media
Hindi

ऐसी मिट्टी का इस्तेमाल

केसर का फसल तैयार करने के लिए बलुई मिट्टी या दोमट मिट्टी का प्रयोग किया जाता है। इसमें गोबर का खाद मिलाया जाता है। इसके अलावा फसल को पोषण देने वाला खाद डाला जाता है।

Image credits: social media
Hindi

केसर के बीच मिट्टी में डाले

मिट्टी को अच्छी तरह तैयार करने के बाद इसमें बीच डालते हैं। सूरज की सीधी रोशनी पौधे पर नहीं पड़ने चाहिए। इससे पौधे के सूखने के चासेंज हो जाते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

पानी ऐसे डाले

केसर के प्लांट में पानी ज्यादा नहीं देना चाहिए। हर 15 दिन पर हल्की सिंचाई करें। केसर का फूल तैयार होने में 3-4 महीने का वक्त लगता है। जब फूल जाए तो उसपर निगाहें रखें।

Image credits: Social media
Hindi

फूल से निकाले केसर

फूल से आप एक-एक करके केसर को निकालें। केसर का एक-कल तार काफी महंगा होता है। इसलिए इसे निकालते वक्त सावधानी बरते। 

Image credits: freepik
Hindi

केसर हेल्थ के लिए फायदेमंद

केसर एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। इसके खाने से मूड अच्छा होता है। कामेच्छा और यौन क्रिया सही रहता है। पीएमएस के लक्षण को कम कर सकते हैं। स्किन का ख्याल रखता है।

Image Credits: Freepik