चेहरे को सबसे पहले वॉश करें और फिर टोनिंग करें। इसके बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाकर एसपीएफ युक्त मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
मेकअप के अगले स्टेप में बेस बनाएं। अपनी स्किन टोन से एक शेड डाउन फाउंडेशन लें और इसकी बहुत ही हल्की सी परत चेहरे पर लगाएं।
अगर आप बेस नहीं बनाना चाहती हैं, तो केवल आप इस क्रीम उपयोग करें। अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ आप हल्का सा ब्लशर चीकबोन पर लगा सकती हैं।
अब नाक और जॉ लाइन को कॉनट्यूर करने के लिए भी ब्लशर का इस्तेमाल करें। हालांकि, आपको नीग्रो कलर करेक्शन का इस्तेमाल करके यह काम करना चाहिए।
आई शैडो में भी आप न्यूट्रल कलर्स का इस्तेमाल करें। शिमरी आईशैडो से मेकअप और भी अच्छा नजर आएगा। लेकिन मैट आईशैडो से आपका लुक बहुत ज्यादा नेचुरल लगेगा।
आप हाइलाइटर से आंखों के इनर कॉर्नर को हाइलाइट कर सकती हैं और ट्रांसपेरेंट मस्कारा इस्तेमाल करके आईलैशेज में वॉल्यूम ला सकते हैं। इससे आपको आईलाइनर, काजल की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मेकअप के आखिर में आप न्यूड कोरल, पीच या पिंक कलर की लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं। लीजिए आपका बेस्ट राखी न्यूड मेकअप लुक तैयार है।