Raksha Bandhan 2024: भाई अपनी बहनों को राखी पर भेजें प्यार भरे मैसेज
Other Lifestyle Aug 18 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
रक्षाबंधन 2024
इस रक्षाबंधन पर मैं आपके लिए खुशियों और सफलता से भरे जीवन की कामना करता हूं। दुनिया की सबसे अच्छी बहन होने के लिए धन्यवाद। हैप्पी राखी!
Image credits: Freepik
Hindi
हैप्पी रक्षा बंधन 2024
बड़ा भाग्यशाली है हर वो इंसान जिसके हिस्से यह सुख आया है, भाई की एक खुशी के लिए बहन ने हंसकर दुखों को अपनाया है।
Image credits: Freepik
Hindi
हैप्पी राखी 2024
उसकी छाया में चलकर, उसका ही साया बनना है, खुशियों की खातिर उसके दर्द से भी लड़ना है कैसे न हो गर्व मुझे, उसका भाई होने पर, जो मुझको रोशन करती, वो बस मेरी बहना है।
Image credits: Freepik
Hindi
रक्षाबंधन विशेस इन हिंदी
बहनें जीवन के बगीचे में फूलों की तरह हैं। तुम मेरे सबसे अनमोल फूल हो। हैप्पी रक्षाबंधन, मेरी प्यारी बहन!
Image credits: Freepik
Hindi
रक्षाबंधन विशेस फॉर सिस्टर
मेरी प्यारी और छोटी बहन, तुम अपनी मुस्कान से हर दिन को उज्जवल बनाती हो। हैप्पी रक्षाबंधन!
Image credits: Freepik
Hindi
बहनों के लिए रक्षाबंधन की बधाई
बहन उन्हीं के हिस्से आती है, जिनके होते हैं कर्म महान, सभ्यताओं का संरक्षण करती, बहन ही करती है भाई का कल्याण।
Image credits: Freepik
Hindi
रक्षाबंधन बधाई संदेश
मां की ममता भी हैं तुझमें, है तुझमें पिता सा अकड़पन भी, दोस्ती भी अनमोल है तेरी, अनमोल है तेरा लड़कपन भी।
Image credits: Freepik
Hindi
रक्षाबंधन शुभकामना संदेश
तू लड़ती है-झगड़ती है, सुन बहना मेरी रक्षा भी तू ही करती है, ये मुश्किलें मुझे छू न पाए, क्यों इस चिंता से तू इतना डरती है।
Image credits: Freepik
Hindi
रक्षाबंधन मैसेज
सुन बहन आंखों की चमक कभी कम मत होने देना, जो होता है हो जाए, तू हंसती आंखों को मत रोने देना। हैप्पी राखी।
Image credits: Freepik
Hindi
रक्षाबंधन कोट्स इन हिंदी
तेरे होने से ही मेरे घर परिवार में खुशियां हैं, क्योंकि बहना तू मुझे मिला खुशियों का वरदान है। रक्षाबंधन की बधाई मेरी प्यारी बहन।