जुदा लगेंगी हर साड़ी अदा, कॉकटेल में चुनें Rhea Chakraborty सी 7 Saree
Hindi

जुदा लगेंगी हर साड़ी अदा, कॉकटेल में चुनें Rhea Chakraborty सी 7 Saree

इंडो-वेस्टर्न फिशटेल साड़ी
Hindi

इंडो-वेस्टर्न फिशटेल साड़ी

फिलहाल इंडो-वेस्टर्न लुक काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है। अगर आप भी इंडियन में वेस्टर्न का तड़का देना चाहती हैं तो एक्ट्रेस के जैसे इंडो-वेस्टर्न फिशटेल साड़ी लुक को कैरी करें।

Image credits: Instagram
पिंक सीक्विन वर्क साड़ी
Hindi

पिंक सीक्विन वर्क साड़ी

इस पिंक सीक्विन साड़ी में एक्ट्रेस काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। इस लुक को आप कॉकटेल पार्टी में कैरी करके ग्लैम लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
स्टोन वर्क ट्रांसपैरेंट साड़ी
Hindi

स्टोन वर्क ट्रांसपैरेंट साड़ी

हॉटनेस के मामले में भी रिया चक्रवर्ती किसी से भी कम नहीं हैं। उनका ये स्टोन वर्क ट्रांसपैरेंट साड़ी लुक ही देख लीजिए। इस लुक में हॉटनेस का तड़का लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉर्डर आर्ट वर्क साड़ी

इस ऑलिव ग्रीन साड़ी में भी एक्ट्रेस काफी डीसेंट लग रही हैं। यंग गर्ल्स से लेकर ज्यादा उम्र वाली महिलाएं शादी-पार्टी में इस बॉर्डर आर्ट वर्क साड़ी लुक को आजमा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सादा ब्लैक साड़ी

इस ब्लैक साड़ी में भी एक्ट्रेस काफी सुंदर लग रही हैं। यंग गर्ल्स एक्ट्रेस के इस साड़ी लुक को जरुर कैरी करें। इससे आपको सोबर लुक मिलेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन शिफॉन साड़ी

सिंगल कलर की साड़ियों की शौकीन हैं तो आप रिया की तरह का अलग-अलग कलर में ऐसी प्लेन शिफॉन साड़ियां अपनी अलमारी में रख सकती हैं। इसे हैवी ब्लाउज के साथ पहनकर डीवा लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी वर्क सीक्विन साड़ी

सलमा सितारा वाली साड़ियों की शौकीन हैं तो आप इस तरह की हैवी वर्क सीक्विन साड़ी चुन सकती हैं। इसमें आपको मैटलिक शेड भी मिल जाएंगे। जो कि बहुत शानदार लगते हैं।

Image credits: Instagram

चेहरे पर लगाएं मुंह की लार, तमन्ना भाटिया का हैरानी वाला Beauty Hack!

रक्षाबंधन पर बहन को दें 1K के अंदर ये खास गिफ्ट, खुशी से झूम उठेगी Sis

Tall Girls पर खूब खिलेंगे Vaani के 10 साड़ी-ब्लाउज, तुरंत कर लें कॉपी

Tall Girl लगेंगी डॉल, 35+ पहनें Sonnalli Sajnani से 8 साड़ी-सूट डिजाइन