जुदा लगेंगी हर साड़ी अदा, कॉकटेल में चुनें Rhea Chakraborty सी 7 Saree
Other Lifestyle Aug 18 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Instagram
Hindi
इंडो-वेस्टर्न फिशटेल साड़ी
फिलहाल इंडो-वेस्टर्न लुक काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है। अगर आप भी इंडियन में वेस्टर्न का तड़का देना चाहती हैं तो एक्ट्रेस के जैसे इंडो-वेस्टर्न फिशटेल साड़ी लुक को कैरी करें।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक सीक्विन वर्क साड़ी
इस पिंक सीक्विन साड़ी में एक्ट्रेस काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। इस लुक को आप कॉकटेल पार्टी में कैरी करके ग्लैम लग सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्टोन वर्क ट्रांसपैरेंट साड़ी
हॉटनेस के मामले में भी रिया चक्रवर्ती किसी से भी कम नहीं हैं। उनका ये स्टोन वर्क ट्रांसपैरेंट साड़ी लुक ही देख लीजिए। इस लुक में हॉटनेस का तड़का लग रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉर्डर आर्ट वर्क साड़ी
इस ऑलिव ग्रीन साड़ी में भी एक्ट्रेस काफी डीसेंट लग रही हैं। यंग गर्ल्स से लेकर ज्यादा उम्र वाली महिलाएं शादी-पार्टी में इस बॉर्डर आर्ट वर्क साड़ी लुक को आजमा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सादा ब्लैक साड़ी
इस ब्लैक साड़ी में भी एक्ट्रेस काफी सुंदर लग रही हैं। यंग गर्ल्स एक्ट्रेस के इस साड़ी लुक को जरुर कैरी करें। इससे आपको सोबर लुक मिलेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लेन शिफॉन साड़ी
सिंगल कलर की साड़ियों की शौकीन हैं तो आप रिया की तरह का अलग-अलग कलर में ऐसी प्लेन शिफॉन साड़ियां अपनी अलमारी में रख सकती हैं। इसे हैवी ब्लाउज के साथ पहनकर डीवा लुक पाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी वर्क सीक्विन साड़ी
सलमा सितारा वाली साड़ियों की शौकीन हैं तो आप इस तरह की हैवी वर्क सीक्विन साड़ी चुन सकती हैं। इसमें आपको मैटलिक शेड भी मिल जाएंगे। जो कि बहुत शानदार लगते हैं।