Hindi

ऑफिस में लगेंगी क्लासी+बॉसी, साड़ी पर पहनें नेहा धूपिया से 8 ब्लाउज

Hindi

व्हाइट क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज

नेहा धूपिया की तरह व्हाइट कलर की कॉटन साड़ी के साथ आप व्हाइट कलर का हाफ स्लीव्स क्रॉप स्टाइल का ब्लाउज कैरी करें। इसके साथ ऑक्सिडाइज ज्वेलरी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

मोनोक्रोम साड़ी ब्लाउज लुक

नेहा धूपिया की तरह आप प्रिंटेड साड़ी के ऊपर सेम फैब्रिक का जीरो नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर मोनोक्रोम लुक भी अपना सकती हैं

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस ब्लैक ब्लाउज

खादी या कॉटन की साड़ी के ऊपर ब्लैक कलर का वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज भी आपके लुक में चार चांद लगा सकता है। इसके साथ एक छोटा सा नेकलेस पहनकर स्टाइलिश दिखें।

Image credits: Instagram
Hindi

डिजिटल प्रिंट साड़ी विद प्लेन ब्लाउज

ऑफिस गोइंग वूमेन पर चेक्स पैटर्न की डिजिटल प्रिंट साड़ी बहुत ही क्लासी लगेगी। इसके साथ व्हाइट कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहनें, जिसमें आगे स्क्वेयर नेक और पीछे छोटा गला है।

Image credits: Instagram
Hindi

कंट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन

ब्लैक कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी के ऊपर आप कंट्रास्ट में व्हाइट कलर का डीप वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहनें, जिसमें स्लीव्स और गले के ऊपर राउंड पैटर्न डिजाइन बना हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी विद हाफ स्लीव्स ब्लाउज

अगर आप ऑफिस में किसी इवेंट में सिल्क की साड़ी कैरी कर रही हैं, तो उसके साथ रॉयल लुक अपनाने के लिए प्याजी कलर का प्लेन बॉर्डर वाला हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी लुक

ब्लैक कलर भी ऑफिस गोइंग वूमेन पर बहुत ही अट्रैक्टिव लगता है। आप ब्लैक कलर की सिल्वर बॉर्डर वाली सिंपल सी साड़ी के साथ नैरो वी नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram

स्लीवलेस सलवार-सूट के 9 Latest Designs, पड़ोसन की बच्ची भी करेगी कॉपी!

राखी या जन्माष्टमी शादीशुदा बहनों पर खिलेंगे शिल्पा शेट्टी के ये 8 सूट

जुदा लगेंगी हर साड़ी अदा, कॉकटेल में चुनें Rhea Chakraborty सी 7 Saree

चेहरे पर लगाएं मुंह की लार, तमन्ना भाटिया का हैरानी वाला Beauty Hack!