श्रद्धा की यह शानदार साटन लाल साड़ी बहुत स्टनिंग लग रही है। इस साड़ी में लाल रंग का मुलायम साटन और जॉर्जेट का ट्रांसपैरेंट बेस है, जिस पर शानदार अजरख सेक्विन स्प्रिंकल बॉर्डर है।
Image credits: Shraddha Kapoor/instagram
Hindi
हैवी एंब्रायडरी वर्क अनारकली
सूट का क्लासिक ब्लड-रेड बेस है, जिसे कंट्रास्टिंग सिल्वर बॉर्डर से निखारा गया है। पूरे सूट पर बंधेज प्रिंट है और सिल्वर ब्रोकेड का काम है। जो कि इसे बहुत स्टनिंग बना रहा है।
Image credits: Shraddha Kapoor/instagram
Hindi
बॉर्डर वर्क टिश्यू लाल साड़ी
साड़ी पर शानदार कंट्रास्ट बॉर्डर वर्क है। जो कि इस टिश्यू लाल साड़ी को सुंदर बना रहा है। साथ में कट स्लीव डीप नेक ब्लाउज बेस्ट कॉम्बिनेशन है।
Image credits: Shraddha Kapoor/instagram
Hindi
पर्ल एंड स्टोन वर्क फ्लोरलेंथ सूट
सुर्ख लाल रंग से बना ये शानदार पर्ल एंड स्टोन वर्क फ्लोरलेंथ सूट हर ओकेजन के लिए बेस्ट है। सावन के मौसम के लिए इस तरह का सूट हर लेडी पर काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगा।
Image credits: Shraddha Kapoor/instagram
Hindi
प्लेन कलीदार लाल सूट
इस प्लेन कलीदार लाल सूट पर गोल्डन गोटा का आउट लाइन दी गई है। कढ़ाई पर हुए जरी ने इसके लुक को और निखार दिया है।
Image credits: Shraddha Kapoor/instagram
Hindi
आर्ट वर्क लाल शिफॉन साड़ी
श्रद्धा का ये लुक ट्रेडिशनल ट्रेंड सेट कर रहा है। उनके द्वारा पहनी गई इस शिफॉन रेड साड़ी पर आर्ट वर्क किया गया है। इसका शानदार जैक्वार्ड सिल्क बेस है। जो कि इसे सुंदर बना रहा है।
Image credits: Shraddha Kapoor/instagram
Hindi
प्रिंटेट कट स्लीव सूट
इस प्रिंटेट कट स्लीव सूट पर कढ़ाई वर्क है। इसकी आउटलाइन को बॉर्डर से सजाया गया है और किनारी पर लेस लगाई गई है। जो कि इसे सुंदर बना रही है।