Hindi

लंबी-दुबली लड़कियों पर धांसू लगेंगी कृति सेनन की ये 10 कट आउट ड्रेस

Hindi

ब्लू कट आउट ड्रेस

कृति सेनन की तरह लंबी और दुबली पतली लड़कियों पर कट आउट ड्रेस बहुत स्टाइलिश लगती है। जैसे कृति ने ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन कट आउट ड्रेस पहनी है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक कट आउट ड्रेस

किसी नाइट पार्टी में आप इस तरह की बॉडीकॉन कट आउट ड्रेस भी पहन सकती है, जिसे फुल स्लीव्स और लॉन्ग लेंथ में बनाया गया है और शोल्डर, नेक और कमर के पास कट स्टाइल है।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई थाई स्लिट ड्रेस

कृति सेनन जैसे आप किसी डे पार्टी ये ड्रेस ट्राई करें। जिसमें उन्होंने फ्रंट जिप वाली लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है। इसमें थाई पर एक लंबा सा कट दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिल कट आउट ड्रेस

लंबी लड़कियों पर इस तरह की फ्रिल स्टाइल ड्रेस भी बहुत खूबसूरत लगेगी। जैसे कृति ने व्हाइट कलर की कट आउट डिजाइन ड्रेस पहनी हुई है जिसमें कमर के पास एक फ्रिल डिजाइन का फ्लावर है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब स्टाइल कट आउट ड्रेस

कृति सेनन का यह लुक भी आप ट्राई कर सकती हैं। जिसमें उन्होंने ट्यूब स्टाइल कट आउट ड्रेस पहनी है, जिसमें कमर के पास ओवल कट है और इसमें रफल डिजाइन दी है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैपी कट आउट ड्रेस

कृति सेनन की तरह आप हॉल्टर नेक में इस तरह की स्ट्रैपी कट आउट ड्रेस भी पहन सकती हैं और इसके साथ एक क्रॉप स्टाइल ब्लेजर पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

नियॉन कट आउट ड्रेस

नियॉन कलर की वन शोल्डर कट आउट ड्रेस पहनकर आप पटोला लगेंगी। इसके साथ ब्लैक कलर के बूट्स पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड कट आउट ड्रेस

कृति जैसे आप इस तरह की डिजिटल प्रिंट कट आउट ड्रेस भी पहन सकती हैं, जिसमें डायमंड शेप के कट चेस्ट के नीचे और पेट पर दिए हुए हैं और शोल्डर पर पतली सी स्ट्रैप्स है।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉलर वाली कट आउट ड्रेस

कृति का ये स्टाइल नाइट पार्टी में आपको सबसे हटके दिखा सकता है, जिसमें उन्होंने इलेक्ट्रिक ब्लू कलर की कॉलर वाली कट आउट ड्रेस पहनी है, जिसमें सामने एक रिंग देकर कमर पर कट दिया है।

Image credits: Instagram

Photography day 2024: फोटोशूट के लिए बेस्ट है इंडिया की ये 8 जगह

दादी-नानी का मिलेगा आशीर्वाद, उन्हें गिफ्ट करें सुधा मूर्ति सी साड़ी

शादी के बाद राखी पर चुनें लाल साड़ी-सूट, Shraddha Kapoor से लें Idea

7 Hidden Gems करें Explore, कम बजट में घूमें Jammu and Kashmir