Hindi

Photography day 2024: फोटोशूट के लिए बेस्ट है इंडिया की ये 8 जगह

Hindi

जयपुर, राजस्थान

गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर अपने शाही महल, किलो और बाजारों की रौनक के लिए मशहूर है। यहां पर आप आमेर किला, हवा महल, सिटी पैलेस जैसी जगह फोटोशूट करवा सकते हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

वाराणसी, उत्तर प्रदेश

यह न केवल अपने आध्यात्मिक महत्व के लिए जाना जाता है, बल्कि गंगा आरती के समय अस्सी घाट के किनारे या वाराणसी के घाट पर आप सनसेट सनराइज के टाइम पर अद्भुत फोटोशूट कर सकते हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

उदयपुर, राजस्थान

झीलों का शहर उदयपुर भी रोमांटिक फोटोशूट के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां पर पिछोला झील, सिटी पैलेस और सहेलियों की बाड़ी में आप परफेक्ट फोटोशूट करा सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

मुन्नार, केरल

मुन्नार अपने हरे भरे चाय के बागान, लहराते पेड़-पौधे और धुंध से ढकी पहाड़ियों के कारण मशहूर है। यहां पर आप अपना स्वर्ग जैसा खूबसूरत फोटोशूट कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

लेह-लद्दाख, जम्मू कश्मीर

लेह लद्दाख भी आपको फोटोशूट के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन दे सकता है। यहां पर पैंगोंग झील, नुब्रा घाटी और थिकसे मठ परफेक्ट प्लेस है।

Image credits: freepik
Hindi

हंपी, कर्नाटक

हंपी अपनी प्राचीन नक्काशी, अनूठी चट्टानों और ऐतिहासिक मंदिरों के लिए मशहूर है। यहां पर विट्टला मंदिर, हेमकुटा हिल, मतंगा हिल फोटोशूट के लिए बेस्ट लोकेशन है।

Image credits: freepik
Hindi

जैसलमेर, राजस्थान

गोल्डन सिटी के नाम से मशहूर जैसलमेर में आपको बलुआ पत्थर की वास्तुकला और सुंदर किले देखने को मिलेंगे। यहां पर जैसलमेर किला, सैम रेत के टीले, गड़ीसर झील पर आप फोटोशूट कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

अंडमान निकोबार

आप गोवा की भीड़ में जाकर फोटोशूट नहीं करना चाहते, तो आप अंडमान निकोबार आइलैंड जा सकते हैं। जहां पर क्रिस्टल क्लियर पानी और शांत वातावरण आपको मिलेगा जो फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट है।

Image credits: freepik

दादी-नानी का मिलेगा आशीर्वाद, उन्हें गिफ्ट करें सुधा मूर्ति सी साड़ी

शादी के बाद राखी पर चुनें लाल साड़ी-सूट, Shraddha Kapoor से लें Idea

7 Hidden Gems करें Explore, कम बजट में घूमें Jammu and Kashmir

रक्षाबंधन पर बहनें अपने छोटे-बड़े भाइयों को भेजें ये प्यारी विशेस