Hindi

जन्माष्टमी पर छा जाएंगी आप, जब पहनकर जाएंगी ये 8 लाइटवेट लहंगे

Hindi

स्काई ब्लू लहंगा

रकुल प्रीत की तरह आप स्काई ब्लू कलर का मोनोक्रोम लहंगा लुक अपना सकती हैं। इसके साथ व्हाइट और ब्लू कलर की लेस वाली चुन्नी पहनकर सिंपल और सोबर लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रीम कलर लहंगा डिजाइन

फेस्टिव सीजन में सिंपल और सोबर लुक अपनाने के लिए आप बेज या क्रीम कलर का प्लेन ऑर्गेंजा लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट पिंक लहंगा डिजाइन

लाइट पिंक शेड में क्रिस्टल स्टोन वर्क किया हुआ हैवी लहंगा भी आप जन्माष्टमी के मौके पर पहन सकती हैं। इसके साथ डीप नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहने और नेट की चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिल लहंगा डिजाइन

जन्माष्टमी के मौके पर कोई डांस परफॉर्मेंस करने के दौरान आप इस तरीके का फ्रिल वाला लहंगा भी पहन सकती हैं। जिसे ऊपर से फिश कट स्टाइल में बनाया गया है और नीचे ढेर सारी फ्रिल लगी है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट एंड येलो लहंगा कॉम्बिनेशन

कियारा आडवाणी की तरह रॉयल और सिंपल लुक के लिए आप व्हाइट कलर का चिकनकारी लहंगा पहन सकती है और इसके साथ कंट्रास्ट में येलो कलर की चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगा विद क्रॉप टॉप

अनुष्का शर्मा की तरह एकदम स्टाइलिश दिखने के लिए आप फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहनें। इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप पहना है और ब्लैक कलर की नेट की चुन्नी डाली है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्काई ब्लू प्रिंटेड लहंगा

जन्माष्टमी के मौके पर आप स्काई ब्लू कलर का प्रिंटेड कॉटन का लहंगा भी पहन सकती है। इसके साथ सेम फैब्रिक का स्लीवलेस ब्लाउज पहने और नेट की चुन्नी पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image Credits: Instagram