Hindi

Janmashtami 2024 पर बनें पापा लाडली, चुनें Hina Khan से 8 Salwar Suits

Hindi

फिरन स्टाइल सलवार सूट

आप जन्माष्टमी के खास मौके पर फिरन स्टाइल सलवार सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद काफी अच्छे लगते हैं। साथ ही, इसमें आपका लुक भी अच्छा लगता है। 

Image credits: hina khan/instagram
Hindi

गोटा वर्क ग्रीन सूट

इस तरह के गोटा वर्क ग्रीन सूट के साथ हैवी इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे सूट को आप जन्माष्टमी पर ऑफिस पर भी पहनकर जा सकती हैं। मार्केट में ये आपको 1500 रुपये में मिल जाएंगे।

Image credits: hina khan/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट शरारा सूट

आइवरी कलर वाले फ्लोरल प्रिंट सूट को आप स्टाइल कर सकती हैं। यह आपको स्ट्रेट के साथ-साथ अनारकली, शरारा और गरारा पैटर्न में मिल जाएंगे। इसे पहनने के बाद आपका लुक अच्छा लगेगा।

Image credits: hina khan/instagram
Hindi

नायरा कट पिंक सूट

आप पिंक रंग के प्लेन सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप नायरा कट डिजाइन चुनें, जिसमें नेकलाइन पर गोटा वर्क मिलेगा। साथ में दुपट्टे पर भी वर्क होगा।

Image credits: hina khan/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट जॉर्जेट सूट

प्लेन लैगिंग के साथ आप इस तरह का फ्लोरल प्रिंट जॉर्जेट सूट चुनें जो कि खूब अच्छा लगेगा। इसके साथ दुपट्टा सेम पैटर्न में चुनें। इससे सूट और भी सुंदर दिखाई देगा। 

Image credits: hina khan/instagram
Hindi

जरी वर्क अनारकली सूट

आप इस तरह के जरी वर्क अनारकली सूट को जन्माष्टमी पर वियर कर सकती हैं। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा और सुंदर भी दिखाई देगी। इस तरह के सूट मार्केट से 2000 रुपये तक में खरीद सकती हैं।

Image credits: hina khan/instagram
Hindi

वेलवेट और कॉटन पैटर्न सूट

इस तरह के वेलवेट और कॉटन पैटर्न सूट आप मार्केट से जाकर खरीद सकती हैं। यह आपको अंडर 2000 में मिल जाएंगे। इसके साथ पहनने के लिए आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।

Image Credits: hina khan/instagram