Hindi

36+ ब्रेस्ट साइज गर्ल्स लगेंगी बवाल, पहनें निक्की तंबोली से 10 ब्लाउज

Hindi

निक्की तंबोली के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

निक्की तंबोली के ब्लाउज डिजाइन 36 प्लस ब्रेस्ट साइज गर्ल्स पर खूब जचेंगे। जैसे उन्होंने सिल्क साड़ी के साथ कंट्रास्ट में मेहरून कलर का डीप वी नेक बॉर्डर वाला ब्लाउज कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगे पर पहने ऐसा ब्लाउज

क्रिस्टल वर्क किए हुए हैवी लहंगे पर आप अपने फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला डीप नेक ब्लाउज पहने और इसे एल्बो स्लीव्स में बनवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैपी कट आउट ब्लाउज

सिल्क फ्रिल साड़ी के साथ आप शिमर में इस तरीके का स्ट्रैपी ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें चेस्ट के पास एक कट आउट डिजाइन दी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी ब्लाउज लुक

किसी कॉकटेल पार्टी में आप ब्लैक कलर की सीक्वेंस साड़ी कैरी कर सकती हैं। उसके साथ सेम फैब्रिक का ब्लाउज पहनें, जिसमें डीप वी नेक दिया हुआ है और नीचे एक चौड़ा सा स्ट्रैप है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैपी पिंक ब्लाउज डिजाइन

निक्की तंबोली की तरह पिंक कलर की प्लेन साड़ी या सिंपल से लहंगे के ऊपर आप एकदम पतली सी स्ट्रैप वाला प्लेन ब्रालेट ब्लाउज कैरी करें। इसमें डीप वी नेक है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

36 प्लस ब्रेस्ट साइज गर्ल्स पर इस तरीके का ब्लैक ट्यूब स्टाइल ब्लाउज भी बहुत स्टनिंग लगेगा। इसके साथ आप प्लेन ब्लैक या सीक्वेंस साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

निक्की तंबोली की तरह येलो कलर की सीक्वेंस या प्लेन साड़ी के ऊपर आप इस तरीके के येलो स्ट्राइप्स वाला ब्लाउज पहन सकती है, जिसमें फ्रंट पर एक डिजिटल प्रिंट डिजाइन दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक ट्यूब स्टाइल हैवी ब्लाउज डिजाइन

आप पिंक कलर में सिल्वर वर्क किया हुआ हैवी ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें ब्रेस्ट के पास से ही अटैच चुन्नी पैटर्न दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

थ्रेड वर्क डिजाइन ब्लाउज

निक्की तंबोली जैसे ब्राउन कलर की स्कर्ट के साथ मल्टी कलर थ्रेड वर्क किया हुआ स्कूप नेकलाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहनें। जिसमें फ्रंट बटन डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram

हरतालिका तीज पर बढ़ेगा रुबाब, जब पहनेंगी ये 8 हरी बनारसी साड़ी

Janmashtami 2024 पर बनें पापा लाडली, चुनें Hina Khan से 8 Salwar Suits

45+ में आएगी 25 वाली जवानी! तन पर डालें Bhumika Chawla सी 8 रॉयल साड़ी

Kitchen में नहीं आती धूप तो लगाएं 6 Plants, फिर 24 घंटे में देखें कमाल