Hindi

ताउम्र ब्लैक रहेंगे बाल, 8 घरेलू चीजों को हेयर पर लगाएं और धो दें

Hindi

आंवला नारियल का तेल

आंवला बालों को काला रखने में मदद करता है।आंवला और नारियल तेल को मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें और इसे बालों की जड़ों में मालिश करें। इसे रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह धो लें।

Image credits: social media
Hindi

करी पत्ते और नारियल तेल

करी पत्ते में मौजूद तत्व बालों को नेचुरल कलर देता है। करी पत्तों को नारियल तेल में उबालें और इसे ठंडा होने दें। इस तेल को बालों में लगाकर मालिश करें। थोड़ी देर बाद धो दें।

Image credits: social media
Hindi

प्याज का रस

प्याज का रस बालों के सफेद होने की समस्या  को दूर करता है। प्याज को कद्दूकस कर उसका रस निकाल लें। इस रस को बालों की जड़ों में लगाएं और 30-45 मिनट के बाद शैम्पू से धो लें। 

Image credits: social media
Hindi

मेहंदी और कॉफी का मिश्रण

मेहंदी और कॉफी का पेस्ट भी बालों को काला करने में मदद करता है। मेहंदी में थोड़ी सी कॉफी मिलाएं और इसे पानी में घोलकर पेस्ट बना लें। इसे  बालों में लगाएं और 2-3 घंटे बाद धो लें।

Image credits: social media
Hindi

काले तिल और अलसी के बीज

काले तिल और अलसी के बीजों को मिलाकर पाउडर बना लें। फिर इसका पेस्ट बनाकर बालों के जड़ों में लगाएं। फिर धो दें। इससे बाल काले और मजबूत रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

चाय का पानी

चाय का पानी भी बालों को काला करने में मदद करता है। चाय को पानी में उबालें और ठंडा होने पर इसे बालों में लगाएं। 30 मिनट बाद शैम्पू से धो लें। यह बालों को प्राकृतिक रंग देता है।

Image credits: social media
Hindi

कड़ी पत्ते और दही

कड़ी पत्ते का पेस्ट बनाकर उसमें दही मिलाएं और इस मिश्रण को बालों में लगाएं। इसे 30-40 मिनट तक छोड़ दें और फिर धो लें। यह बालों को काला करने और उन्हें चमकदार बनाने में मदद करता है।

Image credits: Getty
Hindi

आलू के छिलके का पानी

आलू के छिलकों को उबालकर उसका पानी बालों में लगाएं। यह बालों को धीरे-धीरे काला करता है और उन्हें प्राकृतिक रूप से रंग देता है।

Image credits: Getty

लंबी लड़कियां दिखेंगी ग्लैमरस, पहनें अनन्या पांडे सी 9 हाई वेस्ट पैंट

Hartalika Teej 2024 पर मां लगेगी सलोनी हसीना, चुनें Anupama सी 8 साड़ी

कजरी तीज पर लगेंगी महारानी, नीता अंबानी सी 8 साड़ी करें स्टाइल

36+ ब्रेस्ट साइज गर्ल्स लगेंगी बवाल, पहनें निक्की तंबोली से 10 ब्लाउज