Hindi

सच्ची सहेली का दिखेगा स्वैग! कॉकटेल पार्टी में चुनें 9 Outfits Ideas

Hindi

कटआउट बॉडीकोन ड्रेस

नाइट पार्टी के साथ-साथ कॉकटेल में इस तरह की कटआउट बॉडीकोन ड्रेस खूब जचती है। इसमें हमेशा फिगर उभरकर सामने आता है और कर्वी दिखता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड मिनी ड्रेस

शॉर्ट लेंथ आउटफिट हमेशा डिमांड में रहते हैं। अगर आप हॉट लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह का फ्लोरल प्रिंटेड मिनी ड्रेस का ऑप्शन चुन सकती हैं। साथ में हाई हील्स पहनना ना भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन को-आर्डो सेट

अगर आप 30 प्लस हैं और कॉकटेल पार्टी के लिए सोबर लुक की तलाश में हैं तो इस तरह का सीक्विन को-आर्डो सेट आजमाएं। ऐसे आउटफिट हमेशा ट्रेंडिंग रहते हैं। 

Image credits: instagram/ Farah Khan
Hindi

कलीदार फ्रिल लॉन्स ड्रेस

गाउन पैटर्न में आने वाली इस तरह की कलीदार फ्रिल लॉन्स ड्रेस भी आजकल खूब चल रही है। ये आपको कॉटन से लेकर शिफॉन फैब्रिक में मिल जाएगी। इसे आप कभी भी वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

क्रॉप टॉप एंड कार्गो सेट

मैचिंग को-आर्डो सेट में इस तरह के क्रॉप टॉप एंड कार्गो पैंट खूब चल रहे हैं। इसमें आपको तरह-तरह के पैटर्न मार्केट में मिल जाएंगे। इसे आप आंख बंद करके वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल थ्री-पीस सेट

मैचिंग शॉर्ट स्कर्ट या पैंट के साथ ऐसे ब्लेजर और क्रॉप टॉप का भी खूब क्रेज है। इसे आप कस्टमाइट करा सकती हैं। साथ ही ये आपको सबसे अलग और एंटिक लुक देंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

हाई वेस्ट पैंट विद ब्रालैट

मैचिंग कलर में आप इस तरह का हाई वेस्ट पैंट लेकर डिजाइनर ब्रालैट के साथ मैच करा सकती हैं। ये आपको पूरी कॉकटेल पार्टी में सबसे स्टाइलिश लुक देने में मदद करेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

को-आर्डो विद लॉन्ग श्रग

आजकल प्रिंटेड को-आर्डो खूब चल रहे हैं। आप इस आउटफिट के इंहेंस करने के लिए लॉन्ग श्रग या शॉर्ट जैकेट पेयर कर सकती हैं। ये ट्रिप आपके फैशन को अप टू डेट कर देगी। 

Image credits: Instagram

5 रुपए में चमकाएं चांदी के गहने, घर पर आजमाएं ये Hack

Ganesh Chaturthi 2024 पर पहनें 9 पीली साड़ियां, बप्पा की बरसेपी कृपा!

लड्डू गोपाल के जन्मदिन के लिए 7 Outfits Ideas, 3-पीस सूट लगेंगे रॉयल

अदाओं पर मर मिटेगा जमाना, पहनें Adah Sharma सी 7 साड़ी