नाइट पार्टी के साथ-साथ कॉकटेल में इस तरह की कटआउट बॉडीकोन ड्रेस खूब जचती है। इसमें हमेशा फिगर उभरकर सामने आता है और कर्वी दिखता है।
शॉर्ट लेंथ आउटफिट हमेशा डिमांड में रहते हैं। अगर आप हॉट लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह का फ्लोरल प्रिंटेड मिनी ड्रेस का ऑप्शन चुन सकती हैं। साथ में हाई हील्स पहनना ना भूलें।
अगर आप 30 प्लस हैं और कॉकटेल पार्टी के लिए सोबर लुक की तलाश में हैं तो इस तरह का सीक्विन को-आर्डो सेट आजमाएं। ऐसे आउटफिट हमेशा ट्रेंडिंग रहते हैं।
गाउन पैटर्न में आने वाली इस तरह की कलीदार फ्रिल लॉन्स ड्रेस भी आजकल खूब चल रही है। ये आपको कॉटन से लेकर शिफॉन फैब्रिक में मिल जाएगी। इसे आप कभी भी वियर कर सकती हैं।
मैचिंग को-आर्डो सेट में इस तरह के क्रॉप टॉप एंड कार्गो पैंट खूब चल रहे हैं। इसमें आपको तरह-तरह के पैटर्न मार्केट में मिल जाएंगे। इसे आप आंख बंद करके वियर कर सकती हैं।
मैचिंग शॉर्ट स्कर्ट या पैंट के साथ ऐसे ब्लेजर और क्रॉप टॉप का भी खूब क्रेज है। इसे आप कस्टमाइट करा सकती हैं। साथ ही ये आपको सबसे अलग और एंटिक लुक देंगे।
मैचिंग कलर में आप इस तरह का हाई वेस्ट पैंट लेकर डिजाइनर ब्रालैट के साथ मैच करा सकती हैं। ये आपको पूरी कॉकटेल पार्टी में सबसे स्टाइलिश लुक देने में मदद करेंगे।
आजकल प्रिंटेड को-आर्डो खूब चल रहे हैं। आप इस आउटफिट के इंहेंस करने के लिए लॉन्ग श्रग या शॉर्ट जैकेट पेयर कर सकती हैं। ये ट्रिप आपके फैशन को अप टू डेट कर देगी।