Hindi

5 रुपए में चमकाएं चांदी के गहने, घर पर आजमाएं ये Hack

Hindi

चांदी के गहने फीके

डेली लाइफ में कई लोग चांदी की जूलरी पहनना पसंद करते हैं। जैसे चांदी की पायल और बिछिए, लेकिन कुछ दिनों में ही चांदी के गहनों की चमक फीकी पड़ जाती है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

चांदी के लिए हैक

चांदी की पायल और बिछिए रोज पहनने की वजह से गंदे और काले हो जाते हैं। इनकी चमक को बरकरार रखने के लिए आप एक हैक अपना सकते हैं। जो मिनटों में चांदी के गहनों को चमकदार बना देगा।

Image credits: Freepik
Hindi

चायपत्ती का इस्तेमाल

चांदी की पायल को चमकाने के लिए चायपत्ती का इस्तेमाल करना बेस्ट होता है। इसके लिए बॉउल में 1 कप पानी लें और इसे गैस पर गर्म होने के लिए रख दें।

Image credits: Freepik
Hindi

वॉशिंग पाउडर ऐड करें

अब आधा चम्मच चायपत्ती डालें और उबाल आने का इंतजार करें। अब आधा चम्मच वॉशिंग पाउडर ऐड करके उबालें और फिर पायल या बिछिए इस पानी में डाल दें।

Image credits: Freepik
Hindi

चांदी का कालापन दूर

2 मिनट तक उबालने के बाद गैस बंद कर दें। अब पायल और बिछिए को सॉफ्ट ब्रश की मदद से हल्के हाथों से रगड़ें। आप देखेंगे कि चांदी का कालापन दूर हो जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

सस्ता और आसान नुस्खा

घर पर ही रहकर अपनी पायल या बिछिए को चमकाने का ये सबसे सस्ता और आसान नुस्खा है। इस तरीके से आप चांदी के बाकी गहनों को भी चमका सकते हैं।

Image Credits: Freepik