Hindi

पड़ोसन की उड़ जाएंगी नीदें, हरतालिका तीज पर चुनें Devoleena सी 8 साड़ी

Hindi

देवोलीना भट्टाचार्जी बर्थडे

गोपी बहू एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी 22 अगस्त को 39 साल की हो गई हैं। बीते दिनों उन्होंने प्रेगनेंसी अनाउंस की थी। मम्मा टू बी देवोलीना दमदार एक्ट्रेस होने के साथ फैशनिस्टा भी। 

Image credits: instagram
Hindi

हरतालिका तीज पर चुनें देवोलीना सी साड़ी

वहीं अगर आप हरतालिका तीज के लिए आउटफिट तलाश रही है पर समझ नहीं आ रहा क्या पहनें तो देवोलीना भट्टाचार्जी का साड़ी-ब्लाउज कलेक्शन स्टाइल कर अप्सरा सी लगेंगी आप। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी साड़ी डिजाइन

सी ग्रीन कलर बनारसी साड़ी में देवोलीना कमाल लग रही हैं। हरतालिका तीज पर इसे कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने सोबर क्वाटर स्लीव ब्लाउज,पोटली हैंडबैग और गोल्डन जूलरी संग लुक पूरा किया।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन साड़ी

बजट कम है तो देवोलीना सी सीक्वेन साड़ी ट्राई करें। ये लाइटवेट होने के साथ स़्टाइलिश लुक देती है। बाजार में 1-2 हजार में ये मिल जाएगी। जिसे ब्रालेट-डिजाइनर ब्लाउज संग स्टाइल करें।

Image credits: instagram- devoleena
Hindi

देवी प्रिंट साड़ी

हरतालिका तीज पर कुछ डिफरेंट पहनना चाहती हैं तो देवोलीना की देवी प्रिंट साड़ी को ऑप्शन बनाएं। एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज-चोकर जूलरी संग इसे टीमअप किया है। 

Image credits: instagram- devoleena
Hindi

ब्लैक साड़ी

रहरिया डिजाइन पर देवोलीना ब्लैक साड़ी स्टाइलिश लग रही है। उन्होंने ट्यूब ब्लाउज-मैचिंग नेकलेस संग लुक पूरा किया। आप भी इसे स्टाइल कर महफिल में सबसे अलग दिखेंगी।

Image credits: instagram- devoleena
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

हरतालिका तीज पर गोपी बहू सी ऑफ व्हाइट बनारसी सिल्क साड़ी भी प्यारी लगेगी। जिसे आप कंट्रास्ट-मैचिंग ब्लाउज संग स्टाइल करें। साथ में मल्टीकलर या पर्ल नेकलेस प्यारा लगेगा।

Image credits: instagram- devoleena
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

इन दिनों फ्लोरल प्रिंट साड़ी का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। आप भी देवोलीना सी पिंक साड़ी तीज पर पहनें। राउंड नेक ब्लाउज-पर्ल जूलरी अटायर को हैवी लुक देने में कमी नहीं रखेंगे।

Image credits: instagram- devoleena
Hindi

सिंपल रेड साड़ी

वाइब्रेंट कलर पसंद हैं तो देवोलीना सी सिंपल रेड साड़ी भी चुन सकती है। बाजार में 1k में मिलती-जुलती साड़ी मिल जाएगी। जिसे हैवी ब्लाउज और गोल्डन जूलरी के साथ स्टाइल कर डिसेंट लगेंगी।

Image credits: instagram

Happy kajari Teej 2024: कजरी तीज पर सखी सहेलियों को भेजें बधाई संदेश

सूट में भी देखेगा स्वैग,‌ बस बदन पर डालें पवित्रा पुनिया से 8 सूट्स

70 में भी चेहरे से टपकेगा नूर, बस इस 6 तरह के जूस का करें सेवन

मुंडों पर करें काला जादू! सहेली की कॉकटेल में पहनें 8 ब्लैक नेट साड़ी