फैशन का अंदाज बदल देंगी, Andaz Apna Apna फिल्म एक्ट्रेस की ये 8 Saree
Other Lifestyle Aug 22 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:instagram
Hindi
कॉटन सिल्क जरी साड़ी
करिश्मा कपूर की कॉटन सिल्क जरी साड़ी फेस्टिवल के लिए बेस्ट है। साड़ी के साथ करिश्मा ने मैचिंग हॉफ स्लीव ब्लाउज और गोल्डन झुमकी पेयर की हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन एंब्रॉयडी वर्क साड़ी
जरी वर्क से सजी हुई करिश्मा कपूर की रेड साड़ी भले ही प्लेन हो लेकिन गोल्डन बॉर्डर इसकी शान बढ़ा रहा है। करिश्मा ने इसके साथ बोट नेक वाला ब्लाउज पेयर किया है।
Image credits: Instagram/ Karishma Kapoor
Hindi
प्लीटेड नेट साड़ी
एक्ट्रेस रवीना टंडन अपने सिजलिंग साड़ी लुक के लिए फेमस हैं। अगर आप भी करिश्मा कपूर जैसी प्लीटेड नेट साड़ी पहनेंगी तो यकीन मानिए आप छा जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रॉयडरी ऑर्गेंजा साड़ी
हल्की फैब्रिक की साड़ियों के साथ हैवी एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज आजकल फैशन में इन हैं। आप भी रवीना टंडन जैसी एंब्रॉयडरी ऑर्गेंजा साड़ी पार्टी लुक के रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन बॉर्डर सिल्क साड़ी
अंदाज अपना-अपना फिल्म की एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने बेबी पिंक कलर की खूबसूरत सिल्क साड़ी पहनी है। साड़ी की जान गोल्डन बॉर्डर और साथ में पेयर किया गया प्लेन सिल्क ब्लाउज है।
Image credits: Instagram
Hindi
नेट एंब्रॉयडरी साड़ी
फिगर फ्लॉन्ट करना पसंद है तो रवीना टंडन जैसी नेट एंब्रॉयडरी साड़ी ट्राई की जा सकती है। ऐसी साड़ियां 2 से 3 हजार की कीमत में मिल जाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन वर्क साड़ी
मटैलिक टच लिए हुए रवीना टंडन की सीक्वेन वर्क साड़ी हैवी लुक क्रिएट कर रही है। आप ऐसी साड़ियों के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज ट्राई करके देखें।