Hindi

फेस्टिवल में दिखेगा स्वैग ,साड़ी संग पहनें Jiya Shankar जैसे ब्लाउज

Hindi

जिया शंकर डिजाइनर ब्लाउज

फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। आने वाले दिनों जन्माष्टमी,गणेश चतुर्थी जैसे त्योहार है। ऐसे में ब्लाउज की डिजाइन को लेकर परेशान हैं तो जिया शंकरा वार्डरोब कलेक्शन चुनें।

Image credits: insta-jiyaashankarofficial
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज

प्रिंटेड साड़ी के साथ जिया शंकर ने मिरर वर्क पर स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। जिसकी गला डीप रखा गया है। आप साड़ी के अलावा लहंगे संग इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta-jiyaashankarofficial
Hindi

वी नेक ब्लाउज

ब्रेस्ट को परफेक्ट फिटिगं के लिए वी नेक ब्लाउज से बेस्ट कुछ नहीं है। अगर ज्यादा रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहनती हैं तो जिया शंकरा सा वी नेक ब्लाउज टेलर स्टिच करा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

गोल्डन ब्लाउज डिजइन

हर महिला के वॉर्डरोब में गोल्डन ब्लाउज जरूर होना चाहिए। जिसे वह हर साड़ी संग वियर कर सकें। जिया ने प्लेन ब्लू संग इसे स्टाइल किया है। बाजार में 1K के अंदर ऐसा ब्लाउज मिल जाएगा।

Image credits: insta-jiyaashankarofficial
Hindi

प्लेन ब्लाउज डिजाइन

वहीं सिंपल-सोबर लुक केलिए जिया शंकर सा प्लेन ब्लाउज चुनें। हैवी साड़ी को मिनिमल लुक देने के लिए इसे ऑप्शन बना सकती हैं। साथ में पोल्की या फिर चोकर नेकलेस पहनना न भूलें।

Image credits: insta-jiyaashankarofficial
Hindi

कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन

जिया शंकर का ये ब्लाउज कुछ ज्यादा स्टाइलिश है। ब्लैक एंब्रॉयडरी कोर्सेट ब्लाउज में पफ डिजाइन पर राउंड नेक नेट लगाई है जो आउटफिट में फ्यूजन क्रिएट कर रही है। आप भी चुन सकती हैं।

Image credits: insta-jiyaashankarofficial
Hindi

ब्रॉड स्लीव ब्लाउज डिजाइन

रफल साड़ी संग जिया शंकर का ब्रॉड स्लीव ब्लाउज भी अच्छा ऑप्शन है। उन्होंने शोल्डर फ्लॉन्ट करते हुए इसे कैरी किया है। अगर आपके भी हैवी ब्रेस्ट है तो इससे इंस्प्रिेशन ले सकती हैं।

Image credits: insta-jiyaashankarofficial
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

मिरर वर्क ब्लाउज के कई पैर्टन बाजार में मिल जाएंगे। जिया शंकर ने इसे प्लेन लहंगे के साथ वियर किया है। आप इसे हॉल्टर नेक या फिर ब्रालेट डिजाइन में भी खरीदसकती हैं। 

Image Credits: insta-jiyaashankarofficial