फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। आने वाले दिनों जन्माष्टमी,गणेश चतुर्थी जैसे त्योहार है। ऐसे में ब्लाउज की डिजाइन को लेकर परेशान हैं तो जिया शंकरा वार्डरोब कलेक्शन चुनें।
प्रिंटेड साड़ी के साथ जिया शंकर ने मिरर वर्क पर स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। जिसकी गला डीप रखा गया है। आप साड़ी के अलावा लहंगे संग इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।
ब्रेस्ट को परफेक्ट फिटिगं के लिए वी नेक ब्लाउज से बेस्ट कुछ नहीं है। अगर ज्यादा रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहनती हैं तो जिया शंकरा सा वी नेक ब्लाउज टेलर स्टिच करा सकती हैं।
हर महिला के वॉर्डरोब में गोल्डन ब्लाउज जरूर होना चाहिए। जिसे वह हर साड़ी संग वियर कर सकें। जिया ने प्लेन ब्लू संग इसे स्टाइल किया है। बाजार में 1K के अंदर ऐसा ब्लाउज मिल जाएगा।
वहीं सिंपल-सोबर लुक केलिए जिया शंकर सा प्लेन ब्लाउज चुनें। हैवी साड़ी को मिनिमल लुक देने के लिए इसे ऑप्शन बना सकती हैं। साथ में पोल्की या फिर चोकर नेकलेस पहनना न भूलें।
जिया शंकर का ये ब्लाउज कुछ ज्यादा स्टाइलिश है। ब्लैक एंब्रॉयडरी कोर्सेट ब्लाउज में पफ डिजाइन पर राउंड नेक नेट लगाई है जो आउटफिट में फ्यूजन क्रिएट कर रही है। आप भी चुन सकती हैं।
रफल साड़ी संग जिया शंकर का ब्रॉड स्लीव ब्लाउज भी अच्छा ऑप्शन है। उन्होंने शोल्डर फ्लॉन्ट करते हुए इसे कैरी किया है। अगर आपके भी हैवी ब्रेस्ट है तो इससे इंस्प्रिेशन ले सकती हैं।
मिरर वर्क ब्लाउज के कई पैर्टन बाजार में मिल जाएंगे। जिया शंकर ने इसे प्लेन लहंगे के साथ वियर किया है। आप इसे हॉल्टर नेक या फिर ब्रालेट डिजाइन में भी खरीदसकती हैं।