जन्माष्टमी पर हीरे जैसी मिलेगी चमक,कॉपी करें तमन्ना भाटिया से 8 लहंगे
Hindi

जन्माष्टमी पर हीरे जैसी मिलेगी चमक,कॉपी करें तमन्ना भाटिया से 8 लहंगे

तमन्ना भाटिया लहंगा कलेक्शन
Hindi

तमन्ना भाटिया लहंगा कलेक्शन

कोई फेस्टिवल बिना ट्रेडिशनल आउटफिट के पूरा नहीं होता। आने वाले दिनों कई बड़े त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में इस बार साड़ी नहीं बल्कि तमन्ना भाटिया से लेटेस्ट लहंगा ट्राई करें। 

Image credits: Insta- tamannaahspeaks
मिरर वर्क लहंगा
Hindi

मिरर वर्क लहंगा

लहंगा हो या साड़ी मिरर वर्क इस वक्त धूम मचा रहा है। आप भी मैरुन कलर में तमन्ना भाटिया सा मिरर वर्क लहंगा चुन सकती हैं। उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन और चोकर नेकलेस पहना है। 

Image credits: Insta- tamannaahspeaks
प्रिंटेड लहंगा
Hindi

प्रिंटेड लहंगा

पिंक प्रिंटेड लहंगे में तमन्ना राधारानी से कम नहीं लग रही हैं। जन्माष्टमी के लिए आउटफिट की तलाश है तो इसे कैरी करें। आप मल्टीकलर ब्लाउज ब्लू दुपट्टे के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Insta- tamannaahspeaks
Hindi

नेट लहंगा

नेटेड लहंगा ज्यादा महंगा नहीं होता और हैवी लुक देता है। आप प्रिंटेड पैर्टन पर इसे चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज और नो जूलरी लुक के साथ इसे स्टाइल किया है। 

Image credits: Insta- tamannaahspeaks
Hindi

प्रिंटेड हैंड क्राफ्ट लहंगा

ब्लैक-मरुन प्रिंटेड लहंगे में तमन्ना की स्टाइल देखते बन रही हैं। उनहोंने वन स्ट्रि पर स्लीवकट ब्लाउज और दुपट्टा कैरी किया है। बाजार में मिलता-जुलता लहंगा 2 हजार के अंदर मिल जाएगा। 

Image credits: Insta- tamannaahspeaks
Hindi

पर्ल वर्क डिजाइनर लहंग

फेस्टिव सीजन में यूनिक दिखना है तो तमन्ना भाटिया सा पर्ल वर्क लहंगा ट्राई करें। ये इन दिनों चलनमें है। उन्होंने बीट्स वर्क प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज और मैचिंग जूलरी कैरी की है। 

Image credits: Insta- tamannaahspeaks
Hindi

ब्लैक लहंगा

ब्लैक लवर हैं तो तमन्ना भाटिया का ब्लैक-गोल्डन वर्क लहंगा चुनें। ये सेसी लुक देने के लिए बेस्ट हैं। एक्ट्रेस ने ब्रॉड स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज और इयररिंग्स संग इसे टीमअप कियाष 

Image credits: Insta- tamannaahspeaks
Hindi

सिल्वर एंब्रॉयडरी लहंगा

सी ग्रीन कलर के सिल्वर एंब्रॉयडरी लहंगे में तमन्ना कहर ढा रही हैं। वैसे तो लहंगा काफी हैवी है लेकिन आप प्लेन ब्लाउज और नो जूलरी के साथ इसे फेस्टिवल पर स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

हरतालिका तीज में जबरदस्त होगा Look, चुनें Madhuri Dixit से 8 Blouse

80+ में भी लगेंगी Sweet 50 की, पहनें आशा पारेख सी 10 साड़ी

फेस्टिवल में दिखेगा स्वैग ,साड़ी संग पहनें Jiya Shankar जैसे ब्लाउज

मोहल्ले के लड़के डालेंगे डोर, पहनकर निकलें डोरी डिजाइन की ये 8 कुर्ती