Hindi

उम्र से पहले ही नजर आने लगा बुढ़ापा!तो सफेद बालों को इस तरह करें काला

Hindi

आंवला और नारियल का तेल

सूखे आंवले को नारियल के तेल में तब तक उबालें जब तक वे काले न हो जाएं। इसे बालों पर लगाएं और सुबह धो लें। आंवला विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

मेंहदी और कॉफी पैक

मेंहदी पाउडर को कॉफी के साथ मिलाएं। इस मिश्रण को अपने बालों पर 1-2 घंटे के लिए लगाएं। मेंहदी नेचुरल रूप से बालों को रंगती है, जबकि कॉफी गहरे रंग को बढ़ाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

काली चाय से बाल धोएं

काली चाय के 2-3 टी बैग पानी में डालें, इसे ठंडा होने दें और फिर इसे अपने बालों में लगाएं। काली चाय आपके बालों में नेचुरल कालापन देती है और बालों की चमक बढ़ाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

करी पत्ता और नारियल तेल

मुट्ठी भर करी पत्तों को नारियल के तेल में तब तक उबालें जब तक वे काले न हो जाएं। इसका यूज अपने स्कैल्प पर करें। करी पत्ते एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन बी से भरपूर होते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

प्याज का रस

प्याज के रस को 30 मिनट तक बालों में लगाएं। इसमें कैटालेज एंजाइम होता है, जो बालों में हाइड्रोजन पेरोक्साइड के प्रोडक्शन को कम कर सकता है। जिससे बाल जल्दी सफेद नहीं होते है।

Image credits: Freepik
Hindi

तुरई और नारियल का तेल

तुरई के टुकड़ों को धूप में सुखा लें और फिर उन्हें नारियल के तेल में 3-4 दिनों के लिए भिगो दें। मिश्रण को काला होने तक उबालें, छान लें और अपने बालों पर लगाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

बादाम का तेल और नींबू का रस

बादाम का तेल और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाएं और बालों पर लगाएं। बादाम का तेल बालों को पोषण देता है, जबकि नींबू का रस स्कैल्प हो हेल्दी रख बालों को सफेद होने से बचाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

मेथी के बीज

मेथी के दानों को रात भर पानी में भिगो दें। इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें और इसे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। मेथी के बीज प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड से भरपूर होते हैं,।

Image Credits: Freepik