Newly Mom को दिखना है स्टाइलिश, तो चुनें गौहर खान सी 8 ड्रेस
Hindi

Newly Mom को दिखना है स्टाइलिश, तो चुनें गौहर खान सी 8 ड्रेस

41 हुईं गौहर खान
Hindi

41 हुईं गौहर खान

गौहर खान 23 अक्टूबर को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। एक बच्ची की मम्मी इस उम्र में भी कयामत ढाहती हैं। आइए देखते हैं टीवी एक्ट्रेस की कुछ स्टाइलिश ड्रेस जिसे आप कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
लॉन्ग डेनिम ड्रेस
Hindi

लॉन्ग डेनिम ड्रेस

गौहर खान लॉन्ग डेनिम ड्रेस में गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की ड्रेस आउटिंग या फिर कैजुअल पार्टी के लिए परफेक्ट रहती है। आप भी इस तरह के ड्रेस को अपने वार्डरोब में रख सकती हैं।

Image credits: Instagram
ग्रीन सिल्क सूट
Hindi

ग्रीन सिल्क सूट

ग्रीन कलर के सिल्क के सूट में गौहर हसीन लग रही हैं। दुपट्टा और नेकलाइन पर हैवी वर्क से सजे इस सूट को आप वेडिंग सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं। 2-3 हजार में इस तरह के सूट मिल जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक हैवी वर्क गाउन

ब्लैक कलर के हैवी वर्क गाउन में गौहर रॉयल लुक दे रही हैं। इस तरह का आउटफिट जब आपके वार्डरोब में शामिल होता है तो लहंगा की कमी पूरी हो जाती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट ड्रेस

अब अगर न्यूली मॉम गौहर खान की तरह परफेक्ट फिगर पा ली हो तो इस तरह की ड्रेस पहन सकती हैं। शॉर्ट फुल स्लीव्स ब्लू ड्रेस में गौहर अपना टोंड लेग फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Image credits: Gauahar Khan Instagram
Hindi

लेयर फ्रॉक

गौहर खान ने स्ट्रिप्स वाले लेयर फ्रॉक पहन रखा है। इस तरह का ड्रेस आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी रखता है। 1500 के नीचे इस तरह के आउटफिट आप खरीद सकती हैं।

Image credits: Gauahar Khan Instagram
Hindi

ब्लू साड़ी

गौहर ने हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ ब्लू साड़ी पहना है। डार्क ब्लू साड़ी गोरी लड़कियों पर बहुत ही खूबसूरत लगती है। आपका रंग भी अगर गौहर की तरह है तो इस तरह की साड़ी कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

लालटेन लेकर ढूंढेंगे फिर भी नहीं मिलेंगे Neeru Bajwa से 7 Suit Designs

उम्र से पहले ही नजर आने लगा बुढ़ापा!तो सफेद बालों को इस तरह करें काला

चमक से जगमगा जाएगा घर, जन्माष्टमी में ऐसे साफ करें पीतल के लड्डू गोपाल

ईशा देओल सा दिखेगा‌ ठाट, लहंगे पर पहनें तो ऐसे-ऐसे कमाल ब्लाउज