Hindi

Janmashtami Mehndi Designs: 8 मनमोहक मेहंदी डिज़ाइन

Hindi

दही हांडी मेहंदी डिजाइन

जन्माष्टमी पर आप कुछ इस तरह की मेहंदी डिजाइन बना सकती हैं। दही हांडी फोड़ते हुए कान्हा और ग्वालों के स्वरूप को मेहंदी में उकेर सकती हैं। 

Image credits: pinterest.com
Hindi

माखन खाते हुए कान्हा

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आप माखन खाते हुए कान्हा की मेहंदी डिजाइन प्रोफेशनल से बनवा सकती हैं। हथेली पर उनके बाल लीला देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान होगी।

Image credits: pinterest.com
Hindi

मुरली बजाते हुए कान्हा

मुरली की धुन भले ही आपकी हथेलियों से नहीं आएगी, लेकिन एहसास जरूर इस मेहंदी डिजाइन को देखकर होगा। कान्हा की मुरली बजाते हुए और मोर के साथ आप इस डिजाइन को बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest.com
Hindi

मोर पंख मेहंदी डिजाइन

अगर आपको जन्माष्टमी पर भरी-भरी मेहंदी डिजाइन चाहिए, तो आप कुछ इस तरह से हाथों को सजा सकती हैं। मोर पंख के साथ आप बूटी डिजाइन बनवाएं।

Image credits: pinterest.com
Hindi

झूला झूलती राधा

कृष्ण की प्यारी राधा की भी आप जन्माष्टमी पर मेहंदी डिजाइन बनवा सकती हैं। झूला झूलती राधा की इस तरह से प्यारी मेहंदी डिजाइन हाथों पर बनवाएं।

Image credits: pinterest.com
Hindi

मुरली मनोहर की खूबसूरत छवि

इस मेहंदी डिजाइन में मुरली मनोहर की खूबसूरत छवि को दिखाया गया है। बांसुरी बजाते हुए कान्हा की तस्वीर हाथों पर बनवाएं।

Image credits: pinterest.com
Hindi

प्रेम में डूबे कान्हा

राधा के संग झूला झूलते कान्हा प्रेम का प्रतिनिधत्व करते दिखते हैं। आप अगर प्यार में डूबी हैं तो फिर इस तरह के मेहंदी डिजाइन को चुन सकती हैं।

Image Credits: pinterest.com