Palak Tiwari के 8 ड्रेस, कॉलेज की हर पार्टी में फूंक देगी जान
Other Lifestyle Aug 23 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
शिमरी गोल्डन मिनी ड्रेस
गोल्डन शिमरी मिनी ड्रेस में पलक ने एक पार्टी लुक को कैरी किया है। यह ड्रेस उनके ग्लैमरस और बोल्ड लुक को और भी बढ़ा देती है। कॉलेज गर्ल पर इस तरह का आउटफिट खूब जमेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक स्ट्रैप्स प्रिंट बॉडी हैंगिग ड्रेस
पलक तिवारी का यह ड्रेस एक क्लासिक और एलिगेंट अपील के साथ बोल्डनेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। इस तरह के ड्रेस को आप कॉलेज पार्टी के दौरान पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड शॉर्ट ड्रेस
अगर आप बीएफ के साथ डेट पर जाना रही है तो इस तरह के शॉर्ट रेड ड्रेस को तव्वजो दे सकती हैं। पलक तिवारी इस आउटफिट में हॉट लुक दे रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ़-शोल्डर शॉर्ट ड्रेस
ऑफ-शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में पलक तिवारी सेक्सी लुक दे रही हैं। अगर आपको भी स्टार अपील पाना है तो इस तरह के शिमरी ड्रेस को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हाई-थाई स्लिट भगवा ड्रेस
हाई-थाई स्लिट वाली भगवा ड्रेस में पलक तिवारी एलिगेंट लुक दे रही है। लड़कियां कॉलेज जाने के दौरान इस ड्रेस को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट टॉप और स्कर्ट
समर वाइब्स के लिए पलक ने व्हाइट टॉप और स्कर्ट को कैरी किया है। यह लुक कैजुअल और ट्रेंडी दोनों का मिक्स है।
Image credits: Instagram
Hindi
शॉर्ट स्कर्ट विद जैकेट
पलक तिवारी पिंक शॉर्ट स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पहना है। इसे स्टाइल करने के लिए उन्होंने ऊपर से फुल स्लीव्स शॉर्ट जैकेट जोड़ा है। उनके इस लुक को आप भी चुरा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर ड्रेस
अब अगर आप दोस्तों के साथ क्लब में डांस पार्टी करने जा रही हैं तो पलक तिवारी के इस लुक को चुरा सकती हैं। सिल्वर पैंट-टॉप और जैकेट में वो डिस्को क्वीन लग रही हैं।