Janmashtami पर राधा सा पाएं निखार, चुनें Jaya Kishori से 8 Cotton Suit
Hindi

Janmashtami पर राधा सा पाएं निखार, चुनें Jaya Kishori से 8 Cotton Suit

फ्लोरलेंथ बनारसी सूट
Hindi

फ्लोरलेंथ बनारसी सूट

इस स्टाइलिश फ्लोरलेंथ बनारसी सूट में जया बहुत कमाल की लग रही हैं। ब्लैक कलर के सूट के साथ उन्होंने पिंक कलर का बनारसी दुपट्टा कैरी किया है। 

Image credits: instagram
फ्लोरल प्रिंटेड लॉन्ग सूट
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड लॉन्ग सूट

जया किशोरी का ये फ्लोरल प्रिंटेड लॉन्ग सूट बहुत की शानदार लग रहा है। लाइट शेड होने की वजह से इसके साथ बॉर्डर वर्क दुपट्टा खूब खिल रहा है। 

Image credits: Instagram
गोटा वर्क पैंट सूट
Hindi

गोटा वर्क पैंट सूट

आइवरी शेड में ये गोटा वर्क पैंट सूट बहुत ही शानदार चॉइस है। इसमें लाइनिंग वर्क है और साथ में लाइट वेट दुपट्टा भी दिया गया है। जिससे ये कमाल का लग रहा है। 

Image credits: facebook
Hindi

बाग प्रिंट कॉटन सूट

डार्क शेड कुर्ता और रेड प्लाजो सूट में जया किशोरी बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस तरह का कंफर्टेबल बाग प्रिंट कॉटन सूट आप भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लहरिया सलवार सूट डिजाइन

लाइट पिंक कलर के लहरिया सलवार सूट में जया बहुत ही सुंदर लग रही हैं। इस सूट डिजाइन के साथ जया किशोरी ने बहुत ही सिंपल सा मेकअप रखा है। 

Image credits: facebook
Hindi

चिकनकारी कढ़ाई सूट

लखनऊ की पॉपुलर कढ़ाई चिकनकारी इस सूट पर शानदार लग रही है। आजकल ऐसे वर्क जॉर्जेट के साथ-साथ कॉटन फैब्रिक पर भी आने लगे हैं। जो कि सुंदर लगते हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

लाइट पिंक अनारकली सूट

जया किशोरी इस तस्वीर में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। आप भी जन्माष्टमी पर उनकी तरह ऐसा सादा अनारकली सूट पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram

Palak Tiwari के 8 ड्रेस, कॉलेज की हर पार्टी में फूंक देगी जान

पत्रलेखा के साड़ी लुक्स जन्माष्टमी के लिए परफेक्ट,जरूर करें ट्राई

Janmashtami Mehndi Designs: 8 मनमोहक मेहंदी डिज़ाइन

पतिदेव कहेंगे 'रूप तेरा मस्ताना',कैरी करें वाणी कपूर से 8 साड़ी-ब्लाउज