Hindi

अदिति राव हैदरी की 10 शानदार साड़ी, हर Saree की खासियत अपनी

Hindi

रेड बंधनी साड़ी

अदिति राव हैदरी हाल ही में रेड कलर की बंधनी साड़ी में नजर आईं। साड़ी पर गोल्डन लेस और जरी का काम किया गया था। इस तरह की खूबसूरत साड़ी 5-10 हजार में मिल जाएगी।

Image credits: our own
Hindi

पिंक जॉर्जेट साड़ी

पिंक कलर की जॉर्जेट साड़ी के साथ अदिति राव ने बनारसी ब्लाउज पहना है जो इसे काफी यूनिक लुक दे रहा है। इस तरह की साड़ी आपको 5 हजार के अंदर मिल जाएगी। वहीं ब्लाउज 2 -3 हजार में आएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

अदिति राव हैदरी जॉर्जेट सिल्क साड़ी

अदिति राव हैदरी की यह ग्रीन साड़ी बेहद ही खूबसूरत है। साड़ी पर गोल्डन लेस और जरी का काम किया गया है। शादी या फेस्टिव सीजन के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट है।

Image credits: Our own
Hindi

प्योर सिल्क साड़ी

रेड कलर की प्लेन सिल्क साड़ी में अदिति ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। सिल्क साड़ी की खासियत इसका बॉर्डर होता है,जो ड्यूल शेड्स में बारिक जरी के काम से बनता है। सिल्क साड़ी महंगी आती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी

सब्यसाची की डिजाइनर ऑफ व्हाइट साड़ी में अदिति राव हैदरी रॉयल लुक दे रही हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ उनकी रेड लिपस्टिक जम रही है। इस तरह की साड़ी आप 5-10 हजार में ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

भगवा शिफॉन साड़ी

शिफॉन की साड़ी काफी हल्की होती है। इसे स्टाइल करना भी आसान होता है। आप अदिति की तरह एक साड़ी और ब्लाउज अपने वार्डरोब में रख सकती है जिसे किसी भी ओकेजन पर कैरी करने में आसानी होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी

शिफॉन या जॉर्जेट पर फ्लोरल प्रिंट साड़ी हर लड़की की पहली पसंद होती है। इसमें आप ट्रेडिशनल लुक देती है। इसके साथ ही इसे हैवी लुक देने के लिए ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल साड़ी

आइवरी कलर के रफल साड़ी में अदिति की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। प्लेन साड़ी को हैवी लुक देने के लिए उन्होंने वर्क वाला ब्लाउज जोड़ा है।  चोकर और ईयरिंग्स से लुक पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क येलो साड़ी

मिरर वर्क येलो साड़ी में अदिति गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की साड़ी भी आप पार्टी या फिर वेडिंग में रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सी-ग्रीन ट्रांसपेरेंट साड़ी

सी-ग्रीन ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ अदिति ने ग्रीन ब्लाउज पहना है। लाइट फैब्रिक में बने इस साड़ी को आप किसी भी इवेंट में ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Aditi rao hydari Instagram

नेपाल की सुंदरता पर हार बैठेंगे दिल,घूम आये ये 8 प्लेस

संस्कारी बन सड़क पर उतरीं Uorfi, Blouse का डिजाइन तो दिखा तौबा-तौबा!

कर्वी फिगर के लिए बेस्ट सामंथा के 8 साड़ी लुक,फेस्टिवल में करें ट्राई

Janmashtami पर राधा सा पाएं निखार, चुनें Jaya Kishori से 8 Cotton Suit