Hindi

देसी बार्बी बनीं Alia Bhatt, क्या इतने में खरीदेंगे Chanderi Silk सूट?

Hindi

आलिया का देसी बार्बी लुक

आलिया भट्ट को हाल ही में पिंक खूबसूरत कुर्ता सेट में देखा गया। उनके नए देसी बार्बी लुक को देखकर सब दीवाने हो गए हैं। उनका ये एथनिक वियर कंफर्टेबल के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश था।

Image credits: Our own
Hindi

चंदेरी सिल्क सलवार सूट

आलिया कम वक्त में फैशन आइकन बन गई हैं। उनका चंदेरी सिल्क सलवार सूट बहुत ही खूबसूरत था और इसका डुअल शेड दुपट्टा बहुत ही एलिगेंट लुक देता नजर आया। 

Image credits: Our own
Hindi

वी-नेक डोरी एम्ब्रॉयडरी सेट

आलिया ने वी-नेकलाइन वाले गुलाबी रंग के कुर्ता के साथ लूज पैटर्न पैंट चुना था। कुर्ती की थ्री-फॉर्थ स्लीव्स पर और दुपट्टे के एंड पर डिजाइनर लेस लगाई गई थी।

Image credits: Our own
Hindi

सुंदर वाइट एंब्रायडरी

बेबी पिंक कलर के इस शानदार कुर्ता सेट पर सुंदर वाइट एंब्रायडरी की गई थी। साथ में कहीं-कहीं स्टोन की डिटेलिंग देते हुए सूट का लुक निखारा गया था। 

Image credits: Our own
Hindi

पिंक कुर्ता सेट की कीमत

देवनागरी ब्रांड का ये पिंक सिल्क चंदेरी डोरी एम्ब्रॉयडरी वाला कुर्ता सेट निश्चित रूप से सस्ता नहीं है। आप इसे ब्रांड की वेबसाइट से 28,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

Image credits: Our own

खूब डिमांड में ऐसे लहंगे,जन्माष्टमी पर दिखेंगी बिल्कुल 'राधिका' जैसी

अदिति राव हैदरी की 10 शानदार साड़ी, हर Saree की खासियत अपनी

नेपाल की सुंदरता पर हार बैठेंगे दिल,घूम आये ये 8 प्लेस

संस्कारी बन सड़क पर उतरीं Uorfi, Blouse का डिजाइन तो दिखा तौबा-तौबा!