Hindi

सिल्क चंदेरी सूट में आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने सिल्क चंदेरी फैब्रिक का कुर्ता सूट वियर किया था। जिसकी कीमत लगभग 27 हजार रुपए है। ऐसे में आपके लिए इस सूट कई शानदार ऑप्शन लाये हैं। 

Hindi

अंगरखा सिल्क चंदेरी सूट

टॉल गर्ल्स अंगरखा सिल्क चंदेरी सूट को ऑप्शन बना सकती हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे सूट 2-3 हजार में मिल जाएंगे। ऑफिस पार्टी के लिए ये शानदार लुक देगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मस्टर्ड सिल्क चंदेरी सूट

वहीं हैवी सूट चाहिए तो मस्टर्ड सिल्क चंदेरी कुर्ता सूट चुनें। वाइब्रेंट कलर महफिल में रंग जमा देता है। आप इसे मैचिंग जूलरी और नेट दुपट्टे संग कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोटा-पट्टी सिल्क चंदेरी सूट

अगर गोटा-पट्टी वर्क पसंद हैं तो सिल्क चंदेरी सूट मे इसे खरीद सकती है। बाजार में बजट के अकॉर्डिंग एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगी। जिसे आप हैवी इयररिंग्स संग पहनें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बंधनी चंदेरी सिल्क सूट

अदिति राव हैदरी का बंधनी चंदेरी सिल्क सूट फेस्टिव सीजन में फैशनेबल लुक देने के लिए परफेक्ट है। जहां गले पर थ्रेड एंब्रॉयडरी वर्क हैं। उन्होंने कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी किया है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

टिशू चंदेरी सिल्क शरारा सेट

टिशू चंदेरी सिल्क शरारा सेट फेस्टिव सीजन में चार चांद लगा देगा। आप ऐसा सलवार सूट 2K में खरीद सकती हैं या फिर टेलर से सिलवाएं। 

Image credits: Pinterest

देसी बार्बी बनीं Alia Bhatt, क्या इतने में खरीदेंगे Chanderi Silk सूट?

खूब डिमांड में ऐसे लहंगे,जन्माष्टमी पर दिखेंगी बिल्कुल 'राधिका' जैसी

अदिति राव हैदरी की 10 शानदार साड़ी, हर Saree की खासियत अपनी

नेपाल की सुंदरता पर हार बैठेंगे दिल,घूम आये ये 8 प्लेस