बोल्ड सेसी ब्लाउज का ये बोट नेक डिजाइन पहनकर आप कहर ढा सकती हैं। लहंगा संग ऐसे पैटर्न चुनकर आप सबसे अलग दिखेंगी।
स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज का ये डिजाइन बहुत ही खूबसूरत है। इसे पहनकर आपकी सस्ती साड़ी में भी चार-चांद लग जाएंगे। साथ ही इनकी फिटिंग बहुत कमाल रहती है।
राउडनेक ब्लाउज हर तरह की साड़ी के साथ बहुत ही प्यारे दिखते हैं। इसमें आक कीहोल पैटर्न का चोली वाला ब्लाउज पहनकर अपने लुक में चार-चांद लगा सकती हैं।
सेमी स्लीव कॉटन ब्लाउज इस मानसून सीजन के लिए परफेक्ट है। इसपर आप एंब्रायडरी और स्टोन वर्क चुनकर सबसे अलग और ट्रेडिशनल नजर आएंगी।
टर्टल नेक ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में हैं। आप भी इस स्टाइलिश और कंफर्टेबल ब्लाउज को अपने कलेक्शन का हिस्सा बना सकती हैं।
इस तरह के ब्रालेट ब्लाउज बहुत ही क्लासी लगते हैं। इसे स्टाइल करके आप हर खास ओकेजन पर सबसे प्यारी दिखेंगी।
ब्लैक कलर के ब्लाउज हर बॉडी टाइप पर परफेक्ट लगते हैं। आप इस बार ऑफ शोल्डर ब्लाउज को साड़ी के साथ आजमा सकती हैं। इसे पहनकर आप स्टनिंग लगेंगी।
ये वीनेक ब्लाउज बहुत ही यूनिक है। अगर सबसे अलग दिखना आपका शौक है, तो आपको ऐसे मल्टी कलर शेड ब्लाउज को जरूर स्टाइल करना चाहिए।
Bulky Breast चर्बी भी लगेगी कर्वी, चुनें Ayesha Takia से 8 Suit Sets
6 चंदेरी सिल्क Suit Designs, ये कुर्ता सेट आप भी करें ट्राई
देसी बार्बी बनीं Alia Bhatt, क्या इतने में खरीदेंगे Chanderi Silk सूट?
खूब डिमांड में ऐसे लहंगे,जन्माष्टमी पर दिखेंगी बिल्कुल 'राधिका' जैसी