मानसून में किचन में फैल जाती है बदबू, इन 6 तरीकों से महकाएं रसोई
Other Lifestyle Aug 24 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
सफाई पर फोकस करें
मानसून में आम दिनों से ज्यादा रसोई की सफाई करनी पड़ती है। फ्रिज, सिंक, अलमारियों में नमी आ जाती है। जिसकी वजह से बदबू ज्यादा आती है। इसलिए इन जगहों की डेली सफाई करें।
Image credits: freepik
Hindi
सिरका और बेकिंग सोडा का करें यूज
सिंक, काउंटरटॉप्स, और उन स्थानों पर जहां नमी जमा होती है, वहां सिरका और बेकिंग सोडा का मिश्रण डालें। फिर इसे कुछ देर छोड़ दें। फिर इसे अच्छे से धो दें। इससे किचन चमक उठेगा।
Image credits: freepik
Hindi
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
बेकिंग सोडा को एक छोटे कंटेनर में भरकर किचन के किसी कोने में रख दें। यह हवा से नमी और बदबू को सोख लेगा।
Image credits: freepik
Hindi
नींबू और नमक
नींबू के रस को नमक के साथ मिलाकर किचन की सतहों पर रगड़ें। यह प्राकृतिक तरीके से गंध को हटाने और ताजगी लाने में मदद करता है।
Image credits: adobe stock
Hindi
किचन को हवादार रखें
किचन को हमेशा बंद करके ना रखें। खिड़कियां और वेंटिलेशन फैन का इस्तेमाल करें। इससे पर्याप्त रोशनी के साथ-साथ ताजगी भी बनी रहती है।
Image credits: freepik
Hindi
हर्ब्स और एसेंशियल ऑयल्स
लैवेंडर, पुदीना, या तुलसी जैसे हर्ब्स का उपयोग करें, या एसेंशियल ऑयल्स की कुछ बूंदें पानी में मिलाकर स्प्रे करें। यह आपके किचन में ताजगी लाने के साथ-साथ गंध को भी हटाएगा।