Hindi

मानसून में किचन में फैल जाती है बदबू, इन 6 तरीकों से महकाएं रसोई

Hindi

सफाई पर फोकस करें

मानसून में आम दिनों से ज्यादा रसोई की सफाई करनी पड़ती है। फ्रिज, सिंक, अलमारियों में नमी आ जाती है। जिसकी वजह से बदबू ज्यादा आती है। इसलिए इन जगहों की डेली सफाई करें।

Image credits: freepik
Hindi

सिरका और बेकिंग सोडा का करें यूज

सिंक, काउंटरटॉप्स, और उन स्थानों पर जहां नमी जमा होती है, वहां सिरका और बेकिंग सोडा का मिश्रण डालें। फिर इसे कुछ देर छोड़ दें। फिर इसे अच्छे से धो दें। इससे किचन चमक उठेगा।

Image credits: freepik
Hindi

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

बेकिंग सोडा को एक छोटे कंटेनर में भरकर किचन के किसी कोने में रख दें। यह हवा से नमी और बदबू को सोख लेगा।

Image credits: freepik
Hindi

नींबू और नमक

नींबू के रस को नमक के साथ मिलाकर किचन की सतहों पर रगड़ें। यह प्राकृतिक तरीके से गंध को हटाने और ताजगी लाने में मदद करता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

किचन को हवादार रखें

किचन को हमेशा बंद करके ना रखें। खिड़कियां और वेंटिलेशन फैन का इस्तेमाल करें। इससे पर्याप्त रोशनी के साथ-साथ ताजगी भी बनी रहती है।

Image credits: freepik
Hindi

हर्ब्स और एसेंशियल ऑयल्स

लैवेंडर, पुदीना, या तुलसी जैसे हर्ब्स का उपयोग करें, या एसेंशियल ऑयल्स की कुछ बूंदें पानी में मिलाकर स्प्रे करें। यह आपके किचन में ताजगी लाने के साथ-साथ गंध को भी हटाएगा।

Image credits: freepik

500 की साड़ी को मिलेगा डिजाइनर लुक, पहने के साथ फॉलो करें ये टिप्स

जन्माष्टमी पर पहनें 9 मल्टीकलर लहंगा, गोपियों के बीच लगेंगी राधा

कंफर्ट संग स्टाइलिंग से है प्यार, तो 9 Blouse Designs बनवा लो यार

Bulky Breast चर्बी भी लगेगी कर्वी, चुनें Ayesha Takia से 8 Suit Sets