सुराही सी लंबी दिखेगी छोटी गर्दन, अब सिलवाएं 7 Front Neckline Blouse
Other Lifestyle Aug 24 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
7 ब्लाउज नेकलाइन डिजाइन
ब्लाउज के नेकलाइन का डिजाइन आपके लुक को पूरी तरह बदल सकता है। अगर आपकी गर्दन छोटी है और आप उसे लंबा दिखाना चाहती हैं, तो ये 7 नेकलाइन डिजाइन आपके लिए परफेक्ट हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
वी नेकलाइन ब्लाउज
इस तरह का नेकलाइन आपके गले को काफी जगह देने में मदद करेंगे। साथ ही आपकी गर्दन लंबी नजर आएगी और लुक भी बेहद आकर्षक नजर लगेगा।
Image credits: pinterset
Hindi
बोट नेकलाइन ब्लाउज
आप बोट नेकलाइन वाला ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में अलग से लेस लगवा कर आप डिटेलिंग भी यूज कर सकती हैं। ये सिंपल और सोबर लुक देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
इस तरह के ब्लाउज में आपको डोरी लगवाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज को डिजाइन कर सकती हैं। ये हर फैब्रिक पर जमती है।
Image credits: pinterest
Hindi
डबल नेकलाइन ब्लाउज
आप अपने ब्लाउज में डबल नेकलाइन वाले ब्लाउज को तैयार करा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में आप फुल स्लीव्स के साथ-साथ पफ स्लीव्स डिजाइन को बनवा सकती हैं। इससे ब्लाउज अच्छा लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर नेकलाइन ब्लाउज
फुल वर्क वाली साड़ी के साथ आप ऐसे ऑफ शोल्डर नेकलाइन ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपके लुक को बेहद लाजवाब बना देगा। ताकि नेकलाइन खूबसूरत नजर आ सके।
Image credits: deepika padukone/instagram
Hindi
डीप स्वीटहार्ट ब्लाउज
आपके ब्रेस्ट को स्टाइलिश तरीके से फ्लॉन्ट करने के लिए ऐसे डीप स्वीटहार्ट ब्लाउज नेकलाइन शानदार लगेगा। इस तरह की नेकलाइन आपके ब्रेस्ट साइज को कर्वी दिखाती है।