ब्लाउज के नेकलाइन का डिजाइन आपके लुक को पूरी तरह बदल सकता है। अगर आपकी गर्दन छोटी है और आप उसे लंबा दिखाना चाहती हैं, तो ये 7 नेकलाइन डिजाइन आपके लिए परफेक्ट हैं।
इस तरह का नेकलाइन आपके गले को काफी जगह देने में मदद करेंगे। साथ ही आपकी गर्दन लंबी नजर आएगी और लुक भी बेहद आकर्षक नजर लगेगा।
आप बोट नेकलाइन वाला ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में अलग से लेस लगवा कर आप डिटेलिंग भी यूज कर सकती हैं। ये सिंपल और सोबर लुक देते हैं।
इस तरह के ब्लाउज में आपको डोरी लगवाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज को डिजाइन कर सकती हैं। ये हर फैब्रिक पर जमती है।
आप अपने ब्लाउज में डबल नेकलाइन वाले ब्लाउज को तैयार करा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में आप फुल स्लीव्स के साथ-साथ पफ स्लीव्स डिजाइन को बनवा सकती हैं। इससे ब्लाउज अच्छा लगेगा।
फुल वर्क वाली साड़ी के साथ आप ऐसे ऑफ शोल्डर नेकलाइन ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपके लुक को बेहद लाजवाब बना देगा। ताकि नेकलाइन खूबसूरत नजर आ सके।
आपके ब्रेस्ट को स्टाइलिश तरीके से फ्लॉन्ट करने के लिए ऐसे डीप स्वीटहार्ट ब्लाउज नेकलाइन शानदार लगेगा। इस तरह की नेकलाइन आपके ब्रेस्ट साइज को कर्वी दिखाती है।