Cocktail Party की बनेंगी जान, चुनें Amy Jackson से 8 STYLISH Earrings
Other Lifestyle Aug 24 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:instagram
Hindi
गोल्डन हूप्स
कॉकटेल पार्टी के लिए अगर आप को-आर्ड सेट पहन रही हैं तो एमी जैक्सन के जैसे गोल्डन हूप्स ट्राई कर सकती हैं। आप पसंद के हिसाब से छोटे या बड़े हूप्स चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रिपल हूप्स ईयरिंग्स
आप डायमंड टच लिए ट्रिपल हूप्स ईयरिंग्स को प्लेन ड्रेस के साथ पेयर करके देखें। बिना नेकलेस के स्टेटमेंट हूप्स आपको क्लासी लुक देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
डायमंड ड्रॉप ईयरिंग्स
ऑफशोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस के साथ डायमंड ज्वेलरी गजब लुक देती है। आप सिंगल लेयर नेकलेस के साथ डायमंड ड्रॉप ईयरिंग्स पेयर करें।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल गोल्डन स्टड्स
एमी जैक्सन ने कोट और पैंट लुक के साथ फैंसी स्टड्स पेयर किए हैं। वाकई एमी के इस लुक को किसी भी ड्रेस के साथ रिक्रिएट किया जा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक पर्ल राउंड ईयरिंग्स
ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस के साथ आप कॉकटेल पार्टी के लिए ब्लैक पर्ल राउंड ईयरिंग्स पहन कर देखें। फंकी ईयरिंग्स जबरदस्त लुक बना देती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्टेटमेंट स्टड्स
एमी जैक्सन के सभी ड्रेस और फैशनेबल लुक के साथ अलग ईयरिंग्स देखने को मिलती है। आप भी फ्लेयर ब्लैक ड्रेस में स्टेटमेंट स्टड्स पहन लुक में जान डाल सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डबल हूप्स ईयरिंग्स
ऑफिस वियर के लिए अगर कोट-पैंट पहनी है तो गोल्डन ईयरिंग्स ही चुनें। आपको ऑनलाइन आसानी से 500 रु के अंदर डबल हूप्स ईयरिंग्स मिल जाएंगी।