Hindi

8 Suits Designs छुपा देंगे Chubby Arms, बदल देंगे कंफर्ट का मौसम!

Hindi

फ्लोरल एंब्रायडरी सलवार सूट

फ्लोरल प्रिंट और एंब्रायडरी इन दिनों काफी ट्रेंड में है। न्यू लुक के लिए इस तरह की शॉर्ट कुर्ती और वाइट पैंट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें लूज पैटर्न वाली लॉन्ग स्लीव्स रखें। 

Image credits: pinterest
Hindi

बैलून स्लीव्स मोनोक्रॉम सूट

शाइनी कपड़ा लेकर आप इस तरह का बैलून स्लीव्स मोनोक्रॉम सूट बनवा सकती हैं। इस सूट को आप प्लाजो के साथ वियर करें। कलाई पर फिटिंग और बैलून स्लीव पैटर्न आपकी मोटी बाजुओं को छुपा सकेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

लेस वर्क ब्रॉड स्लीव सूट

थ्रेड वर्क से लेकर लेस वर्क तक इस तरह के सूट काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह के लेस वर्क ब्रॉड स्लीव सूट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

अनारकली विद दुपट्टा रैप

अपने बल्की फिगर और मोटे बाजु को छुपाने के लिए आप इस तरह का अनारकली लॉन्ग सूट चुन सकती हैं। इसको वियर करते वक्त दुपट्टा को ऐसे शोल्डर रैप पैटर्न में चुनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

थ्रेड वर्क जॉर्जेट पटियाला

चिकनकारी पैटर्न में आप इस तरह का थ्रेड वर्क जॉर्जेट पटियाला सलवार सूट बनवा सकती हैं। जॉर्जेट फैब्रिक ट्रांसपैरेंट होता है और थ्रेड वर्क इसपर बहुत खूबसूरत लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉटन लॉन्ग स्लीव सूट

आप भी सोबर और कंफर्ट लुक के लिए इस तरह का कॉटन लॉन्ग स्लीव सूट बनवा सकती हैं। इस फुल स्लीव्स फिटिंग सूट में को आप किसी भी टाइम पेयर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी पफ स्लीव्स ब्लाउज

अगर आप नई डिजाइनिंग की दीवानी हैं तो फुल पैटर्न में इस तरह की लॉन्ग हैवी पफ स्लीव्स ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये काफी ब्यूटीफुल लगेगी। यह आपको काफी स्मार्ट लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल स्लीव्स विद पफ

इस तरह के नेट पैटर्न वाले फुल स्लीव्स विद पफ हैवी बाजू पर काफी स्टाइलिश और स्लिम लुक देते हैं। ऐसे सूट रोजाना से लेकर शादी-पार्टी के मौके पर वियर किए जा सकते हैं।

Image Credits: social media