हल्दी-मेहंदी फंक्शन पर 500 में बनेगी बात, चुनें ऐसी 7 शॉर्ट कुर्तियां
Other Lifestyle Aug 24 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
फ्रिल स्लीव कॉटन कुर्ती
अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो इस तरह की फ्रिल स्लीव कॉटन कुर्ती वियर कर सकती हैं। ऐसी कुर्ती कॉटन फैब्रिक में आप एल्बो स्लीव्स लेथ में ले सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
चिकनकारी शॉर्ट कुर्ती
रॉयल लुक के लिए इस तरह की चिकनकारी शॉर्ट कुर्ती बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पेंप्लम शॉर्ट कुर्ती
इस कुर्ती में बॉर्डर आउट लाइनिंग प्रिंट किया हुआ है। साथ ही इसके गले पर शानदार प्रिंट है। पेंप्लम शॉर्ट कुर्ती को आप लहंगा, स्कर्ट से लेकर प्लाजो तक पर वियर कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
प्रिंटेड शॉर्ट कुर्ती
इस तरह की प्रिंटेड शॉर्ट कुर्ती भी हल्दी-मेहंदी फंक्शन में वियर करने के लिए बेस्ट है और इस तरह के आउटफिट में आप काफी खूबसूरत नजर आएंगी।
Image credits: social media
Hindi
बैलून स्लीव शॉर्ट कुर्ता
मल्टी शेड में ऐसे आपको कई शॉर्ट कुर्ते ऑनलाइन मिल जाएंगे। इनको आप जींस या पटियाला सलवार के साथ पेयर कर सकती हैं। ये देखने में बहुत एंटिक लगते हैं।
Image credits: social media
Hindi
कलीदार शॉर्ट कुर्ती
आप किसी पुरानी साड़ी से इस तरह की की कलीदार शॉर्ट कुर्ती बनवा सकती हैं। ये पहनने पर काफी सुंदर दिखती है। ऑफलाइन भी आपको ये 500 रुपये की कीमत में मिल जाएगी।