Hindi

वेकेशन पर दिखेंगी सबसे कूल, वियर करें Kriti Sanon सी 8 ड्रेस

Hindi

कृति सेनन आउटफिट्स

अगर आप भी कही की ट्रिप प्लान कर रही हैं तो जाहिर से बात है आउटफिट्स ती तलाश होगी। ऐसे में हम आपके लिए कृति सेनन का ड्रेस कलेक्शन लेकर आए हैं। 

Image credits: instagram- kritisanon
Hindi

प्रिंटेड मिडी

हैवी आउटफिट ज्यादा पसंद नहीं है तो कृति सेनन सी प्रिंटेड मिडी चुनें। बाजार में 1K में कई ऑप्शन मिल जाएंगे। आप स्नीकर्स, इयरिंग्स और हैंडबैग संग लुक पूरा करें। 

Image credits: instagram- kritisanon
Hindi

कोर्सेट टॉप विद पैंट

आजकल महिलाओं में कोर्सेट टॉप विद पैंट का चलन बढ़ गया है। अगर आप भी स्पोर्टी लुक पसंद करती हैं तो कृति सेनन का लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। साथ में हुकप्स इयररिंग्स प्यारी लगेगी।

Image credits: instagram- kritisanon
Hindi

जंप सूट

यूनिक लुक के लिए कृति सेनन का जंप सूट भी बढ़िया ऑप्शन है। एक्ट्रेस ने फिटेड पैंट संग डिजाइनर वन शोल्डर टॉप कैरी किया है। आप भी इसे रिक्रिएट कर पहन सकती हैं।

Image credits: instagram- kritisanon
Hindi

कार्गो विद कोर्सेट टॉप

कॉर्गो विद कोर्सेट टॉप इन दिनों ज्यादातर गर्ल्स की पसंद बना हुआ है। अगर कंफर्ट के साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इससे बेस्ट कुछ नहीं है। आप 2k में इसे रिक्रिएट करें।

Image credits: instagram- kritisanon
Hindi

पैंसिल स्कर्ट विद ब्रालेट

पैंसिल स्कर्ट कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती है। एक्ट्रेस ने ब्रालेट कैरी किया है, आप टैंक टॉप भी पहन सकती है,लुक कंप्लीट ब्लैक जैकेट संग करें। आउटफिट के साथ न्यूड मेकअप खिलेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

पैंट विद क्रॉप टॉप

सिंपल लुक के लिए कृति सेनन सा पैंट विद क्रॉप टॉप लुक चुनें। एक्ट्रेस ने वाइब्रेंट रेड पैंट संग मैचिंग टॉप कैरी किया है। बाजार में इस तरह का आउटफिट 1-2 हजार के बीच में मिल जाएगा।

Image credits: instagram- kritisanon
Hindi

मैक्सी कट गाउन

कृति सेनन का मैक्सी कट गाउन भी बढ़िया लग रहा है। जहां अपर साइड ऑफ शोल्डर रखते हुए नीचे की ओर एसिमेट्रिकल हेमालइन दी गई है। आप ऐसे गाउन के साथ लॉन्ग इयररिंग्स संग पहन सकती हैं।

Image credits: instagram- kritisanon

ऑफिस में स्टाइल करें ये कॉटन साड़ी, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

जूते-चप्पल खोना क्या वाकई शुभ? जान लें इससे जुड़ी 5 बड़ी मान्यताएं

झारखंड का शिमला देखा क्या? खूबसूरती में हिमाचल और कश्मीर को कर रहा फेल

हल्दी-मेहंदी फंक्शन पर 500 में बनेगी बात, चुनें ऐसी 7 शॉर्ट कुर्तियां