ऑफिस में स्टाइल करें ये कॉटन साड़ी, देखें लेटेस्ट डिजाइंस
Other Lifestyle Aug 25 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
प्रिंटेड कॉटन साड़ी
प्रिंटेड कॉटन साड़ी का फैशन कभी भी आउट नहीं होता। फूलों के प्रिंट, ज्योमेट्रिक पैटर्न या एथनिक मोटिफ्स वाली साड़ियां आपको एक ट्रेंडी लुक दे सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट बेबी प्रिंट साड़ी
अगर आपको सादगी पसंद है लेकिन फिर भी आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं, तो इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं।यह साड़ी ऑफिस में एक नाजुक और एलिगेंट लुक देने के लिए परफेक्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
सॉलिड कलर कॉटन साड़ी
अगर आप सिंपल और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो सॉलिड कलर की कॉटन साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। नेवी ब्लू, पेस्टल पिंक, व्हाइट जैसे रंगों की साड़ियां ऑफिस में बेहद खूबसूरत दिखेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
चेक्स और स्ट्राइप्स कॉटन साड़ी
अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो चेक्स और स्ट्राइप्स वाली कॉटन साड़ियां चुनें। ये डिज़ाइन आपके लुक को क्लासी बनाते हैं और ऑफिस में भी आकर्षक दिखते हैं।
Image credits: social media
Hindi
व्हाइट ब्लू साड़ी
व्हाइट साड़ी पर ब्लू प्रिंट खिलकर सामने आता है। आप इस तरह की साड़ी को इसे आप न्यूड मेकअप और सिंपल जूलरी के साथ पेयर कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हैंडलूम कॉटन साड़ी
हैंडलूम कॉटन साड़ियां अपनी शुद्धता और बुनाई की वजह से खास होती हैं। ये साड़ियाँ न केवल आपको एक एलीगेंट लुक देती हैं, बल्कि इनमें एक सांस्कृतिक सौंदर्य भी होता है।
Image credits: linenworldonline
Hindi
कैसे करें स्टाइलिंग?
ऑफिस में कॉटन साड़ी पहनते समय स्टाइलिंग का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। हमेशा हल्के और मिनिमल जूलरी चुनें, जैसे छोटे इयररिंग्स, सिंपल नेकपीस। बालों को ओपन या फिर बन बना सकती हैं।