Hindi

भाभी-ननद पूछेंगी दाम, करवा चौथ पर पहनें ऐसी चांदी की बिछिया

Hindi

सिल्वर बिछिया डिजाइन

करवा चौथ 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। महिलाओं ने खरीददारी भी शुरू कर दी है। ऐसे में अगर आप चांदी की बिछियां तलाश रही हैं तो ये लेटेस्ट डिजाइन जरूर देखें।

Image credits: Instatgram
Hindi

घुंघरू चांदी की बिछिया

आप शादी के बाद पहली बार करवा चौथ सेलिब्रेट करने वाली है। तो नग-घुंघरू पर तैयार ये बिछिया जरूर पहनें। अगर आप इसे कैरी करती हैं तो ये अलग से ही चमकेगी। 

Image credits: social media
Hindi

स्टोन वर्क बिछिया डिजाइन

वर्किंग वुमन है तो इस तरह की स्टोन नग बिछिया पहनें। ये पांव को सुंदर दिखाती है। आप डेलीवियर में इसे वियर कर सकती हैं। बाजार में 3 हजार में ऐसी डिजाइन मिल जाएगी। 

Image credits: Instatgram
Hindi

नग बिछिया डिजाइन

ट्रेडिशनल बिछिया करवा चौथ पर सिंपल-सोबर लुक में चार चांद लगाएगी। जहां फोर लेयर में बड़ा सा चिक फ्लावर अट्रेक्टिव लग रहा है। आप रोजमर्रा में ऐसी बिछिया पहन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पिकॉक बिछिया डिजाइन

आप लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो राजस्थानी पैर्टन पर ऐसी पिकॉक डिजाइन बिछिया पहन सकती है। चांदी और ड्यूप दोनों में इसके कई शानदार डिजाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी बिछिया डिजाइन

जोधपुरी सिल्वर क्यूबिक डिजाइन में तैयार ये बिछिया करवा चौथ पर स्टनिंग लुक देगी। आप अक्सर एक ही बिछिया पहनती हैं तो पांव की शोभा बढ़ाने के लिए अच्छा विकल्प है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर बिछिया डिजाइन

रशियन व्हाइट टोपाज पर तैयार ये फ्लावर टॉय रिंग हैवी लुक दे रही है। अगर आप सिंपल साड़ी स्टाइल कर रही हैं तो ये पैरों को खूबसूरत लुक देने के लिए चुन सकती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पैर की डिजाइनर बिछिया

रंग-बिरंगी बिछिया पहनकर बोर हो गई हैं तो इस बार हार्ट बरटफ्लाई डिजाइन चुनें। ये बिछिया आप सूट-साड़ी और लहंगा के साथ स्टाइल कर लुक इंहेंस कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल बिछिया डिजाइन

चक्र डिजाइन में तैयार ये बिछिया फैंस लग रही है। अगर आप राउंड शेप या फिर ऑक्सीडेंट जूलरी पसंद करती हैं तो इसे स्टाइल करें। 

Image Credits: Pinterest