अगर आप गरबा खेलने जा रही हैं तो पसीना बहुत आएगा। ऐसे में प्राइमर का इस्तेमाल करें ताकि आपकी त्वचा से निकलने वाला पसीना फाउंडेशन के साथ ना मिक्स हो जाए।
अगर पसीना ज्यादा आता है तो हमेशा लाइट बेस का इस्तेमाल करें। इससे भी आपके चेहरे में लंबे समय तक मेकअप टिका रहता है।
आंखों का मेकअप करते समय काजल से लेकर मस्कारा तक वाटरप्रूफ होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आप का मेकअप पसीना आने के साथ ही बहना शुरू हो जाएगा।
वाटरप्रूफ मेकअप करते समय मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। मैट लिपिस्टिक की चमक लंबे समय तक बनी रहती है और गीला होने पर भी लिप्स शाइन करते हैं।
मेकअप के लिए आप जितने भी प्रोडक्ट यूज कर रहे हैं वह सब ऑयल फ्री और वाटर प्रूफ होने चाहिए। ऐसा करके भी आप लंबे समय तक मेकअप टिका सकती हैं।
आप पसीने को रोकने के लिए सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। माथे पर, होंठ के ऊपर और नाक के आस-पास सेटिंग पाउडर लगाएं।
मेकअप हो जाने के बाद सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। सेटिंग स्प्रे से मेकअप लॉक हो जाता है और काफी हद तक पसीना या फिर त्वचा से निकलने वाला तेल मेकअप नहीं बिगाड़ता।
वाटरप्रूफ मेकअप के दौरान आप शीर आईशैडो चुनें। इससे आपका लुक इनहेंस हो जाएगा। साथ ही आंखों में पैच नहीं दिखेंगे। गरबा में वाटरप्रूफ मेकअप आपके लुक में चार चांद लगा देगा।