गरबा में पसीना भी खराब नहीं कर पाएगा Makeup, बस ये 7 टिप्स करें फॉलो
Hindi

गरबा में पसीना भी खराब नहीं कर पाएगा Makeup, बस ये 7 टिप्स करें फॉलो

जरूर करें प्राइमर का इस्तेमाल
Hindi

जरूर करें प्राइमर का इस्तेमाल

अगर आप गरबा खेलने जा रही हैं तो पसीना बहुत आएगा। ऐसे में प्राइमर का इस्तेमाल करें ताकि आपकी त्वचा से निकलने वाला पसीना फाउंडेशन के साथ ना मिक्स हो जाए।

Image credits: PINTEREST
मेकअप के लिए लाइट बेस
Hindi

मेकअप के लिए लाइट बेस

अगर पसीना ज्यादा आता है तो हमेशा लाइट बेस का इस्तेमाल करें। इससे भी आपके चेहरे में लंबे समय तक मेकअप टिका रहता है।

Image credits: PINTEREST
वाटरप्रूफ मस्कारा
Hindi

वाटरप्रूफ मस्कारा

आंखों का मेकअप करते समय काजल से लेकर मस्कारा तक वाटरप्रूफ होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आप का मेकअप पसीना आने के साथ ही बहना शुरू हो जाएगा।

Image credits: PINTEREST
Hindi

मैट लिपस्टिक

वाटरप्रूफ मेकअप करते समय मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। मैट लिपिस्टिक की चमक लंबे समय तक बनी रहती है और गीला होने पर भी लिप्स शाइन करते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑयल फ्री मेकअप

मेकअप के लिए आप जितने भी प्रोडक्ट यूज कर रहे हैं वह सब ऑयल फ्री और वाटर प्रूफ होने चाहिए। ऐसा करके भी आप लंबे समय तक मेकअप टिका सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सेटिंग पाउडर

आप पसीने को रोकने के लिए सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। माथे पर, होंठ के ऊपर और नाक के आस-पास सेटिंग पाउडर लगाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

मेकअप के बाद लगाएं सेटिंग स्प्रे

मेकअप हो जाने के बाद सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। सेटिंग स्प्रे से मेकअप लॉक हो जाता है और काफी हद तक पसीना या फिर त्वचा से निकलने वाला तेल मेकअप नहीं बिगाड़ता।

Image credits: pinterest
Hindi

शीर आईशैडो

वाटरप्रूफ मेकअप के दौरान आप शीर आईशैडो चुनें। इससे आपका लुक इनहेंस हो जाएगा। साथ ही आंखों में पैच नहीं दिखेंगे।  गरबा में वाटरप्रूफ मेकअप आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

Image credits: pinterest

40+ में भी नहीं ढलेगी जवानी ! साड़ी संग पहनें ऐसे Full Sleeve Blouse

पार्लर का बचेगा खर्चा ! इन Hair Clips से पाएं बेस्ट हेयरस्टाइल

लाज बचेगी...स्टाइल बनी रहेगी, साड़ी पर पहनें ये 8 चिकनकारी ब्लाउज

चुनें Shibani Akhtar से 8 लहंगा-सूट, दिखेंगी गोरी मैम जितनी झक्कास!