ऑफ व्हाइट कलर के सूट में गोल्डन एंब्रायडरी नवरात्रि के लिए खास रहेगी। अगर आपकी हाइट छोटी है तो स्ट्रेट कुर्ता के साथ सलवार पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
टैसल्स वर्क येलो लहंगा
शिबानी अख्तर के सिंपल से लहंगे में एक सीध में टैसल्स वर्क किया गया है जो पीला लहंगे को क्लासी लुक दे रहा है। गरबा में इस बार कुछ युनिक ट्राई करके देखें।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ व्हाइट ब्रोकेड बनारसी लहंगा
ब्रोकेड बनारसी लहंगे हर ओकेजन के लिए खास होते हैं। अगर आपके पास बनारसी लहंगा है तो उसके साथ में शिमरी या फिर गोल्डन वर्क वाली स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
लटकन प्रिंटेड चोली संग लहंगा
अगर आपने चनिया चोली अब तक नहीं खरीदी है तो शिबानी जैसी लटकन वाली चोली के साथ चनिया पेयर करें। साथ में ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी कमाल लगेगी।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टीकलर शॉर्ट सूट विद प्लाजो
अगर आपको गरबा के दौरान स्टाइलिश लुक चाहिए तो स्लीवलेस शॉर्ट मल्टी कलर कुर्ता के साथ प्लाजो सेट पहनें। यकीन मानिए गरबा 2024 में आप सबसे अलग और खूबसूरत दिखेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रॉयडरी लहंगा विद श्रृग
इन दिनों लहंगे के साथ दुपट्टे की जगह लॉन्ग श्रृग का चलन बढ़ गया है। आप भी गरबा के लिए ऐसे ही लहंगे का चुनाव कर सकती हैं।